trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02864994
Home >>दिल्ली/एनसीआर रेवाड़ी

Haryana News: रेवाड़ी में बुजुर्ग की मौत का Video, पीने का पानी लेने जाते समय बेकाबू होकर नाले में गिरे

Rewari News: भगवानपुर गांव से एक काले रंग की गाड़ी रामगढ़ गांव की तरफ मुड़ती है. बुजुर्ग की साइकिल तभी अनियंत्रित होकर नाले की तरफ चल पड़ती है. बुजुर्ग साइकिल से नीचे उतरने और उसे रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह नाले के गिर जाते हैं. 

Advertisement
Haryana News: रेवाड़ी में बुजुर्ग की मौत का Video, पीने का पानी लेने जाते समय बेकाबू होकर नाले में गिरे
Zee Media Bureau|Updated: Aug 02, 2025, 07:29 PM IST
Share

Rewari News: रेवाड़ी में नाले के चैंबर में गिरने से साइकिल सवार बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. नाले में उनका सिर पत्थर से टकराया, जिसकी वजह से मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की CCTV फुटेज भी सामने आई है, जिसमें बुजुर्ग नाले में गिरते हुए दिख रहे हैं. परिवार के लोगों ने फिलहाल किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दी है.

मृतक की पहचान रामगढ़ गांव निवासी ब्रह्मप्रकाश (72) के रूप में हुई है. वह रोजाना पड़ोस के गांव भगवानपुर में हैंडपंप से साइकिल पर पानी लेने के लिए जाते थे. आज भी वह पानी लेने ही जा रहे थे. ब्रह्मप्रकाश के बेटे जसबीर ने बताया कि मेरे पिता कई साल से हर रोज सुबह पानी लेने के लिए भगवानपुर जाते थे. वहां के एक हैंडपंप का पानी मीठा है, जिसे घर के लोग पीने के लिए प्रयोग करते थे. मेरे पिता को भी उसी हैंडपंप का पानी अच्छा लगता था. मेरे मना करने के बावजूद भी वहां से वे हर रोज साइकिल पर पानी लेने जाते थे.

उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे जब पिता भगवानपुर गांव में मंदिर के पास पहुंचे तो उनकी साइकिल अचानक से सड़क के दूसरी तरफ चली गई और नाले के चैंबर में जा गिरी. जहां पर पिता का सिर पत्थर पर जा टकरा गया. सिर में गहरी चोटें आने से उनकी मौत हो गई.

घटना के समय एक ट्रैक्टर ड्राइवर वहां से गुजर रहा था. उसने आसपास के लोगों को आवाज लगाकर बुलाया और चैंबर से पिता को निकाला. सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी वहां आ गए. सभी उन्हें रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. ब्रह्मप्रकाश 2 बच्चों का पिता था. ब्रह्मप्रकाश का बेटा जसबीर खेती करता है, जबकि राजू एक निजी स्कूल की बस चलाता है.

ये भी पढ़ें: इस माह अंबाला एयरपोर्ट का उद्घाटन, दिल्ली-अयोध्या-जम्मू-श्रीनगर के लिए भरेगी उड़ान

घटना का 18 सेकेंड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में दिख रहा है कि एक बुजुर्ग साइकिल पर सवार होकर भगवानपुर गांव की ओर मुड़ते हैं. उसी समय, भगवानपुर गांव से एक काले रंग की गाड़ी रामगढ़ गांव की तरफ मुड़ती है. बुजुर्ग की साइकिल तभी अनियंत्रित होकर नाले की तरफ चल पड़ती है. बुजुर्ग साइकिल से नीचे उतरने और उसे रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह नाले के चैंबर में जाकर गिर जाते हैं. तभी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली का ड्राइवर वहां से गुजरता है. वह बुजुर्ग को नाले में गिरते हुए देखता है. वह तुरंत अपना ट्रैक्टर रोकता है और बुजुर्ग को नाले से निकालने का प्रयास करता है.

Input: Naveen 

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}