Haryana Rain: मानसून की शुरुआत के बाद से ही देशभर से ऐसी तस्वीर सामने आई, जो चौंका देने वाली थी. भारी बरसात के बाद देश के के कई कोने डूबे हुए नजर आए. हरियाणा के भी कई जिलों में इसी तरह का मंजर देखने को मिला. रेवाड़ी भी इससे अछूता नहीं है. रेवाड़ी जिले के गांव बासदूदा में स्थित भैरव बाबा का मंदिर है जो करीब 300 वर्ष पुराना है, वह मूसलाधार बारिश होने से डूब गया.
रेवाड़ी के भैरव बाबा मंदिर में हरियाणा, पंजाब राजस्थान और कई प्रदेशों से श्रद्धालु पहुंचते हैं. मगर मूसलाधार आई बरसात के बाद मंदिर पानी में पूरी तरह डूब चुका है. मंदिर के छत पर बंधी घंटीया भी पानी में डूबी हुई नजर आ रही है. मंदिर में लगी प्रतिमा पानी के अंदर ही समा गई है. मंदिर परिसर के आसपास करीब 12 से 15 फीट तक पानी भरा हुआ है. जहां एक और मंदिर परिसर पूरी तरह डूब चुका है. तो दूसरी ओर बासदूदा गांव की सरकारी स्कूल की बाउंड्री वॉल और कमरे की दीवार भी टूट कर गिर गई है.
बता दें कि यह मंदिर प्रशासन के द्वारा टेंडर पर दिया जाता है. सावन माह के लिए यह मंदिर 5 लाख 51 हजार रुपए की टेंडर राशि पर पुजारी परिवार को दिया गया है. ग्रामीणों की मानें तो आज से पहले यह मंजर 1995 में देखने को मिला था. क्योंकि उस समय बाढ़ आई थी. अचानक हुई मूसलाधार बरसात के बाद यहां का पूरा नजारा बदल गया. जहां स्टील की ग्रिल और चलने के लिए सड़क होती थी, वहां अब केवल पानी ही पानी है.
ये भी पढ़ें: Haryana Weather: आज हरियाणा के इन जिलों में तूफानी बारिश का अलर्ट, IMD का नया अपडेट
मंदिर में लगी प्रतिमा और मंदिर दोनों ही पानी में पूरी तरह डूबे गए हैं, जिसके चलते पुजारी परिवार ने अस्थाई तौर पर भैरव बाबा की तस्वीर रखकर आने वाले श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए व्यवस्था की हुई है. ग्रामीणों को डर है कि अगर अब फिर बरसात आई तो यहां का आलम कुछ और होगा. अब देखना होगा कि आखिर कब तक प्रशासन इस पानी की निकासी के लिए समाधान निकालता है. अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो ग्रामीणों का डर सच में बदल जाएगा.
Input: Naveen
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!