trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02812421
Home >>दिल्ली/एनसीआर रेवाड़ी

Rewari News: प्यार की जगह प्लानिंग...फेरे की जगह फरेब, रेवाड़ी में खुली लुटेरी दुल्हन की पोल

Robber Bride in Rewari : रेवाड़ी पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन और उसके साथी बिचौलिए को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उन्होंने शादी के नाम पर युवक से 2 लाख रुपये लेकर ठगी की. शादी के अगले ही दिन दुल्हन गहने और नकदी लेकर फरार हो गई. पुलिस ने दोनों को यूपी से पकड़ा है.

Advertisement
Rewari News: प्यार की जगह प्लानिंग...फेरे की जगह फरेब, रेवाड़ी में खुली लुटेरी दुल्हन की पोल
Rewari News: प्यार की जगह प्लानिंग...फेरे की जगह फरेब, रेवाड़ी में खुली लुटेरी दुल्हन की पोल
Zee News Desk|Updated: Jun 23, 2025, 10:35 AM IST
Share

Haryana News: रेवाड़ी में एक युवक शादी के सपने लेकर दुल्हन को घर लाया, लेकिन सुहागरात की अगली सुबह उसकी दुनिया ही उजड़ गई. दरअसल, मामला फर्जी शादी और लुटेरी दुल्हन से जुड़ा है, जिसने शादी के नाम पर युवक को ठग लिया. रेवाड़ी जिले के रहने वाले जलदीप नामक युवक ने पुलिस में शिकायत दी कि एक व्यक्ति सोहले के जरिये उसकी शादी यूपी की अंबेडकर नगर की रहने वाली पूजा नामक लड़की से तय करवाई गई. जलदीप ने इस शादी के लिए सोहले को 2 लाख रुपये दिए और 4 जून को मंदिर में पूजा से शादी कर ली. शादी के बाद जलदीप अपनी 'दुल्हन' को अपने गांव ले आया, लेकिन 5 जून की रात यानी सुहागरात के दिन ही दुल्हन घर से सारे आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गई.

जानकारी के अनुसार पीड़ित जलदीप ने घटना की सारी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर जांच शुरू की और कुछ ही दिनों में आरोपी महिला और उसके साथी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. महिला जो खुद को पूजा बता रही थी, असल में कौशल्या निकली. वह पहले से शादीशुदा है और उसके चार बच्चे भी हैं. इतना ही नहीं, शादी के वक्त जो लड़का राहुल उसके भाई के रूप में सामने आया था, असल में वो उसका प्रेमी राकेश निकला.

बता दें कि कौशल्या का असली पति दिल्ली में मजदूरी करता है और अपनी पत्नी की हरकतों से पहले ही परेशान था. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि कौशल्या पहले भी 2024 में राजस्थान के भरतपुर में ऐसी ही एक शादी करके ठगी के मामले में गिरफ्तार हो चुकी है और फिलहाल जमानत पर बाहर थी. पुलिस के अनुसार आरोपियों का नेटवर्क राजस्थान तक फैला हुआ है और यह लोग किराए पर माता-पिता भी लाते थे. एक बार फिर से महिला ने डेढ़ हजार रुपये देकर शादी में मां-बाप की भूमिका निभाने वाले लोगों को साथ लाया था. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है, ताकि पूरे गिरोह और इनके पुराने मामलों की गहराई से जांच की जा सके.

इनपुट - नवीन

ये भी पढ़िए- वाटर लेवल 6 इंच से ज्यादा होने पर अंडरपास पर आवागमन होगा बंद, जानें कहा रहता है खतरा

Read More
{}{}