trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02813717
Home >>दिल्ली/एनसीआर रेवाड़ी

Haryana News: रेवाड़ी में अफसरों के दावों की खुली पोल, जलभराव से बिगड़े शहर के हालात

रेवाड़ी में बारिश होने के कारण शहर के प्रमुख क्षेत्रों जैसे सर्कुलर रोड, नया बाजार, गुर्जरवाड़ा, गुड़ बाजार, मुख्य बाजार, गोकल गेट, केबल बाजार, और रेलवे रोड पर जलभराव की समस्या आम हो गई है. दुकानदारों का कहना है कि बारिश के बाद बाजारों में कीचड़ की स्थिति पैदा हो जाती है. 

Advertisement
Haryana News: रेवाड़ी में अफसरों के दावों की खुली पोल, जलभराव से बिगड़े शहर के हालात
Deepak Yadav|Updated: Jun 24, 2025, 08:48 AM IST
Share

Haryana News: रेवाड़ी में देर शाम आधे घंटे तक हुई बारिश ने तापमान में गिरावट लाकर मौसम को खुशनुमा बना दिया. बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी, लेकिन इसके साथ ही कई स्थानों पर जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हो गई है. बारिश के बाद मौसम में आए इस परिवर्तन के कारण आज भी बारिश की संभावना जताई जा रही है.

बारिश होने के कारण शहर के प्रमुख क्षेत्रों जैसे सर्कुलर रोड, नया बाजार, गुर्जरवाड़ा, गुड़ बाजार, मुख्य बाजार, गोकल गेट, केबल बाजार, और रेलवे रोड पर जलभराव की समस्या आम हो गई है. दुकानदारों का कहना है कि बारिश के बाद बाजारों में कीचड़ की स्थिति पैदा हो जाती है, जिससे लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं. बाजार में जलभराव होने से दुकानदारों का काम प्रभावित हुआ है. बारिश के चलते सड़कों पर जमा पानी घरों में घुस गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दिनभर कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने अपने घरों से सड़क के दूषित पानी को निकालने का प्रयास किया. 

ये भी पढ़ें: हरियाणा में महंगी हुई बिजली, स्लैब में बदलाव व फिक्स चार्ज से 12 से 30% तक बढ़े दाम

सड़कों पर बरसाती और सीवर का दूषित पानी एक हो गया है. सीवर ओवरफ्लो होने से बदबू फैल गई है, जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. तेज बारिश का सबसे अधिक खामियाजा बाजार के व्यापारियों और दुकानदारों को उठाना पड़ता है. शहर के मुख्य बाजारों में ड्रेनेज सिस्टम, नाले और सीवरेज की समस्या के चलते जलभराव की समस्या अधिक रहती है. इस स्थिति में ग्राहकों की कम आवाजाही होती है, जिससे दुकानदारों को व्यापार में नुकसान उठाना पड़ता है. हालात यह हैं कि अब पूरा शहर ही जलमग्न हो गया है. रेवाड़ी में जलभराव की समस्या को हल करने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है. स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि वह जल निकासी प्रणाली को सुधारें ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े.

Input: Naveen 

 

Read More
{}{}