trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02842747
Home >>दिल्ली/एनसीआर रेवाड़ी

Haryana News: ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, गर्भवती पत्नी और बेटे समेत तीन की मौत

Rewari Road Accident: रेवाड़ी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ही परिवार के तीन लोग एक्सीडेंट में मारे गए हैं. दरअसल, अमित पत्नी राखी और बेटे चत्रा के साथ स्कूटी से दिल्ली की तरफ आ रहे थे. तभी आसलवास के पास दूसरी तरफ से आ रहा ओवर स्पीड ट्राला डिवाइडर उनको टक्कर मार दी, जिसके बाद तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
Haryana News: ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, गर्भवती पत्नी और बेटे समेत तीन की मौत
Akanchha Singh|Updated: Jul 16, 2025, 05:10 PM IST
Share

Rewari News: रेवाड़ी के बावल में धोबी का काम करने वाले अमित पत्नी राखी और बेटे चत्रा के साथ स्कूटी पर सवार होकर दिल्ली से आ रहे थे. आसलवास के पास दूसरी तरफ से आ रहा ओवर स्पीड ट्राला डिवाइडर तोड़कर उनकी तरफ आ गया. ट्राले ने स्कूटी सवारों को बुरी तरह से कुचल दिया, जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्राला ड्राइवर मौके से भाग गया. परिवार दिल्ली का रहने वाला था. हादसे के बाद ट्रक सड़क पर ही पलट गई. दर्दनाक हादसे का शिकार बने दिल्ली के रघुबीरपुरा के अमित की पत्नी राखी 8 माह की गर्भवती थीं. वहीं 7 साल का के बेटे की भी उनके साथ मौके पर मोत हो गई. 

कैसे हुई टक्कर

मरने वाले अमित के भाई सुमित चत्रा ने बताया कि अमित घर के पास ही प्रेस की दुकान चलाता था. उसका 10 साल का बेटा अकंद चत्रा हादसे के वक्त दिल्ली स्थित घर पर था. दिल्ली के ख्याला थाना क्षेत्र में पड़ने वाले रघुवीर नगर के टीसी कैंप स्थित D 397 में रहने वाले 35 वर्षीय अमित चत्रा अपनी पत्नी 30 वर्षीय राखी और 7 साल के बेटे के साथ किसी काम से बावल आए थे. रात ढाई बजे वह स्कूटी से वापस दिल्ली जा रहे थे. इसी दौरान गांव आसलवास में पेट्रोल पंप के सामने अचानक एक अनियंत्रित ट्रक रॉंग साइड से आ गया और उनकी स्कूटी को टक्कर मारते हुए सड़क पर ही पलट गया. इस हादसे में अमित, उसकी पत्नी ने राखी और बेटे युवक चत्रा की मौके पर ही मौत हो ग. साथ ही ट्रक चालक भी घायल हो गया.

ये भी पढ़ें- बाइक सही चलाने को बोला तो मनचलों ने शराब की बोतल से नाबालिग के दांत तोड़े

अमित के पिरवार में कुल इतने लोग थे. 

अमित के भाई सुमित ने बताया कि वे 3 भाई थे, जिसमें अमित की मौत हो गई. वहीं सुमित खुद क्रिकेट की कोचिंग देते हैं. वहीं तीसरे भाई जोमेटो कंपनी में जॉब करते हैं. दिल्ली के रघुबीरपुरा के अमित के 2 बच्चे थे. एक बेटे की मौत उनके साथ हो गई. 12 वर्षीय बेटे को दिल्ली में परिवार के पास छोड़कर आए थे. सड़क हादसे में माता-पिता की मौत के बाद बच्चा अब अनाथ हो गया.

Input- Naveen Zee

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}