trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02817487
Home >>दिल्ली/एनसीआर रेवाड़ी

Rewari News: देशद्रोह के आरोप में नौसेना के दिल्ली हैडक्वार्टर में तैनात विशाल यादव गिरफ्तार, ग्रामीणों में गुस्सा और गम

Haryana News: रेवाड़ी के गांव पुन्सिका के रहना वाले विशाल यादव को देश के खिलाफ जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस खबर को सुनते ही गांव में गुस्से का माहौल है.  वह परिवार में इकलौता बेटा है और उसकी एक बहन है.

Advertisement
Rewari News: देशद्रोह के आरोप में नौसेना के दिल्ली हैडक्वार्टर में तैनात विशाल यादव गिरफ्तार, ग्रामीणों में गुस्सा और गम
Zee Media Bureau|Updated: Jun 26, 2025, 08:20 PM IST
Share

Rewari News: रेवाड़ी जिले के गांव पुन्सिका निवासी विशाल यादव को देश के खिलाफ जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने की खबर से पूरे गांव में मायूसी और गुस्से का माहौल है. ग्रामीणों के अनुसार विशाल यादव शुरू से ही मिलनसार स्वभाव का था और पढ़ाई में भी हमेशा अव्वल था. गांव के पंच प्रेम प्रकाश ने कहा कि इस घटना से गांव की छवि पर गहरा असर पड़ा है. ग्रामीणों ने बताया कि विशाल नौकरी के सिलसिले में गांव से बाहर रहता था. उसे गांव से गए करीब 5 साल हो चुके थे और वह कभी-कभार ही घर आता था. वह परिवार में इकलौता बेटा है और उसकी एक बहन है.

विशाल पर लग रहे गंभीर आरोप
मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गए नौसेना के दिल्ली हैडक्वार्टर में तैनात विशाल यादव के दादा जहां आर्मी में थे. वहीं पिता और 2 चाचा पुलिस में सेवाएं दे चुके हैं. ऐसे में समझा जा सकता है कि हरियाणा में रेवाड़ी के गांव पुंसिका निवासी विशाल का परिवार हमेशा ही देश सेवा के लिए समर्पित रहा है. वहीं दूसरी ओर जैसे ही विशाल यादव को पाकिस्तान के लिए खासकर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान खूफिया सूचनाएं बेचने के आरोप में राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूरे परिवार को झकझोर दिया. परिचतों से लेकर गांव के लोग सदमें में हैं, क्योंकि विशाल पर जो आरोप लग रहे हैं. बेदह गंभीर हैं. 

ये भी पढ़ें- दीपक बंसल की डीयू प्रशासन से मांग,खराब इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारा जाए, हॉस्टल फीस न बढ़े

पूरे गांव में उदासी का माहौल
ऐसे में रेवाड़ी के लोगों को विश्वास करना मुश्किल हो रहा है. विशाल यादव वर्तमान में रेवाड़ी शहर के उत्तम नगर में परिवार के साथ रह रहा है. 2 बच्चों का पिता वॉलीबाल का भी प्लेयर रहा है. विशाल के उत्तम नगर वाले पर घर पर जहां सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं गांव पुंसिका के ग्रामीण हैरान हैं. विशाल को जयपुर कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उसे 4 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि प्रिया नामक पाकिस्तानी हैंडलर के जाल में विशाल पूरी तरह से फंस चुका था. प्रिया ही पहले भी कई लोगों को अपने जाल में फंसा पाकिस्तान के लिए जासूसी करती रही है. 2022 में भी जयपुर में ही कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था. बताया जा रहा है कि विशाल भी पाकिस्तानी हैंडलर प्रिया के जाल में फंसता चला गया. ग्रामीणों ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि देश के साथ गद्दारी किसी भी कीमत पर माफ नहीं की जा सकती है. चाहे वह कोई भी क्यों न हो. इस खबर के बाद पूरे गांव में उदासी छाई हुई है.

Input- Naveen Zee

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}