trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02775043
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Crime News: मौजपुर में देर रात लूटपाट और गोलीबारी, जाफराबाद पुलिस ने 24 घंटे में दबोचे तीनों आरोपी

Delhi Crime News: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की पहचान आरिफ उर्फ पाल, फैजान उर्फ साहिल और अनस उर्फ अयान के तौर पर हुई है. तीनों विजय मोहल्ला इलाके के रहने वाले हैं. घटना 22 मई की रात करीब 11 बजे की है.

Advertisement
मौजपुर में देर रात लूटपाट और गोलीबारी, जफराबाद पुलिस ने 24 घंटे में दबोचे तीनों आरोपी
मौजपुर में देर रात लूटपाट और गोलीबारी, जफराबाद पुलिस ने 24 घंटे में दबोचे तीनों आरोपी
Zee News Desk|Updated: May 27, 2025, 11:48 PM IST
Share

मौजपुर: दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके मौजपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. 22 मई की रात करीब 11 बजे 45 वर्षीय कलाम आजम अपने घर के बाहर बैठकर मोबाइल पर वीडियो देख रहे थे. तभी तीन नकाबपोश युवक वहां पहुंचे और उनका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश करने लगे. जब वो मोबाइल छीनने में असफल रहे तो उनमें से एक ने पिस्तौल निकाल कर कलाम के पैर के पास गोली चला दी. यह सब इतनी तेजी से हुआ कि कलाम कुछ समझ ही नहीं पाए.

इसी दौरान दूसरे आरोपी ने उनकी जेब से 1,700 रुपये नकद छीन लिए और तीनों मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज और कलाम के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. यह घटना मौजपुर जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में लोगों को डरा देने वाली थी. सूचना मिलते ही जाफराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई. डीसीपी उत्तर-पूर्वी दिल्ली आशीष मिश्रा के अनुसार इस केस की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित की गई जिसमें निरीक्षक सुरेंद्र कुमार और एसीपी भजनपुरा विवेक त्यागी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने लगातार छानबीन की. इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपी आरिफ, फैजान और अनस को पकड़ लिया है.

इसके अलावा बता दें कि पुलिस ने उनके पास से अपराध में इस्तेमाल की गई एक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और 680 रुपये नकद बरामद किए हैं. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि बदमाशों को हथियार कहां से मिला और क्या ये किसी बड़े गिरोह से जुड़े हैं. इस घटना ने एक बार फिर दिल्ली में बढ़ते अपराध को लेकर चिंता बढ़ा दी है. हालांकि, जाफराबाद पुलिस की तत्परता और तेज कार्रवाई ने यह साबित कर दिया है कि अपराधी ज्यादा समय तक कानून से बच नहीं सकते.

इनपुट- राकेश कुमार

ये भी पढ़िए- पुलिस कांस्टेबल को टक्कर मारकर घसीटने के मामले में दिल्ली कोर्ट ने आरोपी को दी जमानत

Read More
{}{}