trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02580337
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Palwal News: पलवल केएमपी एक्सप्रेसवे पर हुई लूटपाट, यूपी पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे 3 बदमाश

Crime News: पलवल केएमपी एक्सप्रेस-वे पर एक पिकअप गाड़ी लूटने के प्रयास में तीन बदमाशों और यूपी पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में बदमाशों को पैर में गोली लगी और उन्हें मथुरा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
Palwal News: पलवल केएमपी एक्सप्रेसवे पर हुई लूटपाट, यूपी पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे 3 बदमाश
Deepak Yadav|Updated: Dec 30, 2024, 10:52 AM IST
Share

Palwal News: पलवल केएमपी एक्सप्रेस-वे पर एक पिकअप गाड़ी लूटने के प्रयास में तीन बदमाशों और यूपी पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में बदमाशों को पैर में गोली लगी और उन्हें मथुरा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह घटना उस समय हुई जब पिकअप चालक रनवीर ने लुटेरों को लिफ्ट दी थी. 
  
रनवीर, जो मथुरा के कंगला भूरिया गांव का निवासी है, उसने पुलिस को बताया कि वह 28 दिसंबर को मथुरा से प्रिंटिंग रोल लेकर कुंडली सोनीपत और बागपत जा रहा था. जब वह लौट रहा था, तभी रास्ते में तीन-चार लोगों ने लिफ्ट मांगी. उन्होंने उसे हथियार के बल पर बांधकर केएमपी एक्सप्रेस-वे के साइड में फेंक दिया और उसकी पिकअप, नकदी और मोबाइल लूट लिया. 
  
पुलिस की त्वरित कार्रवाई  
रनवीर किसी तरह एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे और राहगीरों से मदद मांगी, लेकिन अंधेरे में कोई नहीं रुका. इसी दौरान पुलिस की गाड़ी वहां पहुंच गई. पुलिस ने उसके हाथ-पैर खोले और लूट की पूरी वारदात सुनी. पलवल पुलिस ने तुरंत सभी थानों को वायरलेस पर सूचना दी और पिकअप गाड़ी में लगे जीपीएस को ट्रैक किया. जब मथुरा के रिफाइनरी थाना प्रभारी सोनू कुमार को लूट की सूचना मिली, तो उन्होंने नाकाबंदी शुरू कर दी. पुलिस ने नेशनल हाईवे-19 पर बैरियर लगाकर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया. इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी. 

ये भी पढ़ेंDelhi News: दिल्ली में फर्जी वोटर आईडी के मामले में चार लोगों पर एफआईआर दर्ज 
  
मुठभेड़ और गिरफ्तारी  
पुलिस ने बदमाशों को कई बार चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने नहीं मानी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिससे लुटेरे घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लुटेरों में लखन, आशीष और शकील शामिल हैं, जिनसे पुलिस ने तीन तमंचे और कई कारतूस बरामद किए हैं. मथुरा रिफाइनरी थाना पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. पलवल पुलिस ने भी हथीन थाना में लूट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. इस घटना ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई और लुटेरों की गिरफ्तारी की कहानी को उजागर किया है.

Read More
{}{}