trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02505066
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Rohtak Fire News: छठ पूजा मनाने जा रहे 8 लोग झुलसे, ऑटो में बाहर से घूसा रॉकेट और हुआ ब्लास्ट

Rohtak Blast News: घायल के परिवार में से नवल किशोर ने बताया कि वह घर से दिल्ली बाईपास पर भालौठ सब ब्रांच नहर पर बने छठ घाट पूजा की तरफ जा रहे थे. मगर दिल्ली बाईपास पर जैसे ही पहुंचे तो बाहर से ही एक रॉकेट सीधा ऑटो में आ गिरा, जिससे ब्लास्ट हो गया. 

Advertisement
Rohtak Fire News: छठ पूजा मनाने जा रहे 8 लोग झुलसे, ऑटो में बाहर से घूसा रॉकेट और हुआ ब्लास्ट
Zee Media Bureau|Updated: Nov 07, 2024, 10:20 PM IST
Share

Rohtak Fire News: छठ पूजा को लेकर पूर्वांचल समिति के लोगों में काफी उत्साह है, लेकिन रोहतक में इस बीच बड़ा हादसा हो गया. जहां 8 लोग बुरी से झुलस गए हैं, जिनका इलाज रोहतक के पीजीआई में चल रहा है. इस घटना की जानाकरी मिलने पर पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

बता दें कि नहर पर छठ घाट के पास से एक श्रद्धालुओं से भरा ऑटोल गुजर रहा था. तभी ऑटो में एक रॉकेट आकर घुस गया. उसी ऑटों में गंधक पटास रखा हुआ था, जिस कारण ऑटों में आग लग गई और बैठे आठ लोग बुरी तरह से झुलस गए. आग लगने के बाद  राहगिरों ने ही सभी लोगों को पीजीआई में इलाज के लिए भिजवाया. जहां उनका इलाज जारी किया. वहीं इस घटना के बारे में पीड़ित परिजनों को पता लगने के बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें: Delhi में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, छठी मैया को अर्घ्य देकर की पूजा

घायल के परिवार में से नवल किशोर ने बताया कि वह घर से दिल्ली बाईपास पर भालौठ सब ब्रांच नहर पर बने छठ घाट पूजा की तरफ जा रहे थे. मगर दिल्ली बाईपास पर जैसे ही पहुंचे तो बाहर से ही एक रॉकेट सीधा ऑटो में आ गिरा. उसी जगह पर एक थैली के अंदर गंधक पटास रखा हुआ था. जिसके कारण उसमें एक दम से धमाका हुआ और आग लग गई. ऐसे में ऑटों के अंदर बैठे रोनम, आशीष, रवि, निभा, दीपक, सचिन, कार्तिक और सीटी देवी बुरी तरह से झुलस गए.

ऑटों में ब्लास्ट होने से एक एक दम बहुत तेज शोर हुआ तो लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई. राहगिरों ने ही ऑटों के अंदर से लोगों को बाहर निकाला और पीजीआई में इलाजके लिए भिजवाया. वहीं पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और धटना के बारे में पता चलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

INPUT: RAJ TAKIYA

Read More
{}{}