Rohtak News: रोहतक साईबर थाना पुलिस ने बैंक क्रेडिट कार्ड के द्वारा ठगी करने वाले एक गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह लोगों से ठगी करने वाला गिरोह यूपी के नोएडा और गाजियाबाद से काल सेंटर चला कर क्रेडिट कार्ड होल्डर से लॉन को बढ़वाने के नाम पर अपने जाल में फंसा लेते थे और उनसे ठगी करते थे.
इतनी जगह करते हैं कॉल सेंटर का संचालन
रोहतक साईबर थाना इंचार्ज कुलदीप सिंह ने बताया कि हमारे पास पिछले 1 हफ्ते पहले 2 लोगों ने शिकायत दर्ज की थी कि उनके क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 140000 और 240000 की ठगी हुई है. शिकायत मिलते ही मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू की. इस केस में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास सवा दो लाख रूपये कैश, खरीदे हुए कई एप्पल के फोन और काल सेंटर के कई डिवाइस बरामद किए हैं. पुलिस को बताया कि उन्होंने दिल्ली, नोएडा गाजियाबाद में 3 जगह पर काल सेंटर का संचालन करते थे.
इन लोगों को बनाते थे अपना शिकार
यह उन लोगों को अपना शिकार बनाते थे जिनको अपने क्रेडिट कार्ड की लोन की लिमिट बढ़वाने और प्वाइंट रैंकिंग बढ़वाना होता था. यह किसी भी बैंक का AKP फाइल डिजाइन करवा कर जिस भी व्यक्ति के पास बैंक का क्रेडिट होता उसके पास लिंक भेज कर उसे अपने जाल में फंसा लेते और उसके पास अभी जानकारी ले लेते, जिसमें बैंक की OTP भी उनके पास पहुंच जाती बिना किसी एक्सिस के उसके क्रेडिट से महंगे महंगे फोन की ऑनलाइन खरीद कर लेते थे. इनके पास से बहुत सारे ऑन लाइन फोन खरीदने की डिटेल मिली है.
ये भी पढ़ें- जिंदल लॉ स्कूल में एंट्री के लिए अब LNAT-UK टेस्ट जरूरी, डेडलाइन नजदीक
पुलिस ने लोगों से की अपील
अभी 2 ही इस ठगी करने वाले गिरोह के लोगो को गिरफ्तार किया गया है, जल्द अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लोगो से अपील है आप किसी भी इस प्रकार से झांसे में न आए अपने बैंक में जा कर पूरी जानकारी हासिल करें. अगर आप के साथ कोई इस प्रकार से ऑनलाइन ठगी होती है तो तुरंत हेल्प नंबर पर काल कर अपने बैंक का खाता ब्लॉक करवांए.
Input- RAJ TAKIYA