trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02624438
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: द्वारका में भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़, रंगे हाथों रोहतक स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर को पकड़ा

Rohtak Health Department: हरियाणा के रोहतक स्वास्थ्य विभाग  ने एक सफलता हासिल की है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने द्वारका, दिल्ली में चल रहे भ्रूण लिंग जांच के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है. इसमें एक डॉक्टर भी पकड़ा गया है.

Advertisement
Haryana News: द्वारका में भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़, रंगे हाथों रोहतक स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर को पकड़ा
Zee Media Bureau|Updated: Jan 30, 2025, 11:10 PM IST
Share

Rohtak News: रोहतक स्वास्थ्य विभाग ने लिंगानुपात सुधारने के प्रयासों के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने द्वारका, दिल्ली में चल रहे भ्रूण लिंग जांच के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया और एक चिकित्सक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिंगानुपात में सुधार के लिए चलाए जा रहे ठोस कदमों का हिस्सा है. संदिग्ध अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी की जा रही है.

भ्रूण लिंग की कर रहे थे जांच
स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि द्वारका सेक्टर 12 में आरोग्य डायग्नोस्टिक सेंटर और डेंटल सेंटर में भ्रूण लिंग जांच की जा रही थी. इसके बाद उपायुक्त श्री खडगट ने तुरंत एक टीम का गठन किया और सेंटर पर छापा मारने के निर्देश दिए. इस टीम का नेतृत्व पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. विश्वजीत और चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहित ने किया. टीम ने एक महिला को भ्रूण लिंग जांच करवाने के लिए भेजा और इस प्रक्रिया के दौरान रेडियोलॉजिस्ट डॉ. विनीत मदान ने बताया कि महिला के जुड़वा भ्रूण हैं और दोनों भ्रूण मादा हैं.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने केजरीवाल से किया सवाल, अब 2025 आ गया है आप यमुना में कब डुबकी लगाओगे?

तुरंत छापा मारा जाएगा
छापेमारी के दौरान, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दलाल शैलेन्द्र माथुर और रेडियोलॉजिस्ट डॉ. विनीत माथुर को रंगे हाथ पकड़ा है. इस कार्रवाई में अल्ट्रासाउंड मशीन, सीसीटीवी फुटेज, रिकार्ड्स और 25,500 रुपये बरामद किए गए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दलाल विकास गुप्ता भागने में सफल रहा, जबकि वह कार्रवाई के दौरान डॉ. विशाल चौधरी को धक्का देकर भाग गया, जिससे डॉ. विशाल घायल हो गए. स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट के तहत आगे की जांच शुरू कर दी है. विभाग ने यह भी सुनिश्चित किया कि अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया गया और भ्रूण लिंग जांच में शामिल चिकित्सक और दलालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जिले में लिंगानुपात सुधारने के लिए छापेमारी की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और जहां भी भ्रूण लिंग जांच की सूचना मिलेगी, वहां तुरंत छापा मारा जाएगा.

Input- RAJ TAKIYA

Read More
{}{}