trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02623709
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: रोहतक स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों में अफरातफरी, ट्रेन के तोड़े गए शीशे

हरियाणा के रोहतक जिले में त्रिवेणी संगम महाकुंभ के लिए जाने वाले यात्रियों के बीच रेलवे स्टेशन पर देर रात को अफरा-तफरी मच गई. यह घटना तब हुई जब कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन के दरवाजे बंद थे, जिससे यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में कठिनाई हुई.

Advertisement
Haryana News: रोहतक स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों में अफरातफरी, ट्रेन के तोड़े गए शीशे
Deepak Yadav|Updated: Jan 30, 2025, 02:16 PM IST
Share

Rohtak Railway Station: हरियाणा के रोहतक जिले में त्रिवेणी संगम महाकुंभ के लिए जाने वाले यात्रियों के बीच रेलवे स्टेशन पर देर रात को अफरा-तफरी मच गई. यह घटना तब हुई जब कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन के दरवाजे बंद थे, जिससे यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में कठिनाई हुई. इस स्थिति ने यात्रियों के बीच चिंता और हड़कंप पैदा कर दिया.

सभी दरवाजे अंदर से थे बंद 
यात्रियों ने बताया कि जब ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, तो सभी दरवाजे अंदर से बंद थे. इस कारण, यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में परेशानी का सामना करना पड़ा. कई यात्रियों ने दरवाजे खोलने के लिए काफी चिल्लाने की कोशिश की, लेकिन दरवाजे नहीं खुले. इस स्थिति में, कुछ यात्रियों ने खिड़कियों के शीशे तोड़े, जिससे और भी अफरा-तफरी मच गई. कुछ यात्रियों ने बताया कि उन्होंने 210 रुपए की टिकट खरीदी थी, लेकिन फिर भी वे ट्रेन में चढ़ने में असमर्थ रहे. त्रिपुरा एक्सप्रेस ट्रेन फिरोजपुर से आई थी, लेकिन दरवाजे बंद होने के कारण यात्री स्टेशन पर ही खड़े रह गए। भीड़ के कारण स्थिति और भी गंभीर हो गई, जिससे यात्रियों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ेंकेजरीवाल को इस नेता ने 31 जनवरी ने जंतर-मंतर पर दोपहर 2 बजे बहस के लिए किया आमंत्रित

कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन रोहतक होकर जा रही थी
स्टेशन मास्टर बलराम मीणा ने कहा कि प्रयागराज के लिए कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन रोहतक होकर जा रही थी. उन्होंने बताया कि यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टाफ तैनात किया गया है. ऐसे में यात्रियों को परेशानी नहीं होने दी जा रही है. जीआरपी के एसआई जोगेंद्र सिंह ने बताया कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में अधिक भीड़ हो रही है. उन्होंने कहा कि यात्रियों को सुरक्षित तरीके से ट्रेन में चढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष महिला स्टाफ भी प्लेटफार्म पर तैनात किया गया है. यात्रियों से अपील की गई है कि वे संयम बनाए रखें और सुरक्षित यात्रा करें.
Input: Raj Takiya

Read More
{}{}