trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02696895
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Rohtak News: रोहतक में हड़कंप, यूनिवर्सिटी परिसर में मिले 140 अफीम के पौधे, जांच जारी

Haryana News: रोहतक सुपवा स्टेट यूनिवर्सिटी में उगाए जा रहे अफीम के पौधे. बता दें कि अफीम की खेती हरियाणा में बैन है. रोहतक में हरियाणा की एक मात्र फिल्म और विजुअल आर्ट्स यूनिवर्सिटी में अफीम के पौधों के मिलने से हड़कंप मच गया है.

Advertisement
Rohtak News: रोहतक में हड़कंप, यूनिवर्सिटी परिसर में मिले 140 अफीम के पौधे, जांच जारी
Zee Media Bureau|Updated: Mar 27, 2025, 10:26 PM IST
Share

Rohtak News: रोहतक सुपवा स्टेट यूनिवर्सिटी में उगाए जा रहे अफीम के पौधे. बता दें कि अफीम की खेती हरियाणा में बैन है. अफीम के पौधे मिलने से यूनिवर्सिटी परिसर में हड़कंप मच गया. वहीं आनन फानन में यूनिवर्सिटी प्रसासन ने रोहतक पुलिस और नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को बुला कर कार्यवाई शुरु कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर नारकोटिक्स विभाग के साथ अफीम के पौधों को उखाड़ कर उनको सील कर दिया और अपने साथ ले गए. 

हो रही अफिम की खेती 
रोहतक में हरियाणा की एक मात्र फिल्म और विजुअल आर्ट्स यूनिवर्सिटी में अफीम के पौधों के मिलने से हड़कंप मच गया है. जैसे ही यूनिवर्सिटी में अफीम के पौधों की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने कहा कि करीब 140 अफीम के पौधे मिले हैं. इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर कार्यवाई कर दी है. उधर उस मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से इस बारे में जवाब दिया गया है. हरियाणा में अफीम की खेती करना या पौधे उगाना गैर कानूनी है. अफीम के पौधे यूनिवर्सिटी में मिलना काफी सवाल खड़ा करता है. यह पौधे किसी के द्वारा नशे की पूर्ति के लिए उगाए गए हैं. साथ ही अफीम के पौधों पर कट लगाए गए हैं. अफीम निकाल कर उसे नशे के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

ये भी पढ़ें- Kerala की ब्यूटी से रूबरू होने के लिए IRCTC लाया सस्ता टूर पैकेज, जानें

पुलिस कर रही जांच 
वहीं स्टेट यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से इस मामले में सफाई दी गई है. स्टेट यूनिवर्सिटी के पब्लिक रिलेशन के निदेशक डॉ. बेनुल तोमर प्रो सुपवा ने कहा कि हमे एक स्टूडेंट द्वारा अफीम के पौधों के परिसर में उगने की जानकारी दी थी. उसके बाद यूनिवर्सिटी की तरफ से एक कमेटी बनाई गई. उस कमेटी ने सुबह इन अफीम के पौधों के बारे में जानकारी हासिल की. शिकायत के अनुसार, अफीम के पौधे यूनिवर्सिटी परिसर में मिले. इसके बाद जिला पुलिस और जिला उपायुक्त के साथ-साथ नारकोटिस विभाग को जानकारी दी गई. आगामी कार्यवाई पुलिस द्वारा की जा रही है.

Input- RAJ TAKIYA

Read More
{}{}