trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02824712
Home >>दिल्ली/एनसीआर रोहतक

रोहतक के महम में नकली देसी घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2400 लीटर मिलावटी घी जब्त

CM Flying Squad: रोहतक के महम में सीएम फ्लाइंग और फूड विभाग की टीम ने नकली देसी घी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा. वहां से 2400 लीटर मिलावटी घी, मशीनें और 78 टिन जब्त किए गए. रिफाइंड और वनस्पति घी को मिलाकर नकली घी बेचा जा रहा था.

Advertisement
रोहतक के महम में नकली देसी घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2400 लीटर मिलावटी घी जब्त
रोहतक के महम में नकली देसी घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2400 लीटर मिलावटी घी जब्त
Zee News Desk|Updated: Jul 03, 2025, 09:05 AM IST
Share

Rohtak: हरियाणा के रोहतक जिले के महम क्षेत्र में नकली देसी घी बनाने की एक बड़ी फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है. सीएम फ्लाइंग टीम और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की संयुक्त कार्रवाई में यह खुलासा हुआ. छापा महम विधानसभा क्षेत्र के सैमाण चुंगी के पास एक मकान में मारा गया. इस दौरान वहां से भारी मात्रा में मिलावटी घी और मशीनें बरामद की गईं.

कैसे पकड़ा गया मामला
सीएम फ्लाइंग को गुप्त सूचना मिली थी कि उजाला नगर निवासी संजय ने 'बाला जी फूड्स' नाम से एक फर्म बनाई है, जिसमें नकली देसी घी तैयार किया जा रहा है. सूचना के आधार पर फूड एंड सप्लाई विभाग के डॉ. योगेश और सीएम फ्लाइंग के सब-इंस्पेक्टर रामनिवास समेत पूरी टीम ने मौके पर छापा मारा. उनके साथ एएसआई जयभगवान, दिनेश, सहदेव और सीआईडी के एसआई अनिल ढुल भी मौजूद रहे.

क्या मिला मौके पर
छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से एक हजार लीटर कच्चा माल और कुल मिलाकर 2400 लीटर मिलावटी देसी घी बरामद किया गया. यहां पर रिफाइंड तेल, वनस्पति घी और अन्य केमिकल मिलाकर घी तैयार किया जा रहा था, जिस पर 'गाय का शुद्ध देशी घी' लिखे हुए नकली लेबल लगाए जा रहे थे. फैक्ट्री से खुला घी, सोयाबीन तेल, एक ब्लेंडर मशीन, दो टेट्रा पैकिंग सील मशीन, एक धी अरांई की मशीन और दो वेट मशीन भी जब्त की गई.

फैक्ट्री में काम करने वाले पकड़े गए, मालिक फरार
मौके पर तीन मजदूर मिले, जिनकी पहचान अर्जुन रिहार (ग्वालियर), अखिलेश परिहार (शिवपुरी, मध्य प्रदेश) और विपिन (इटावा, यूपी) के रूप में हुई. पूछताछ के बाद पता चला कि ये सभी फैक्ट्री में घी बनाने और पैक करने का काम कर रहे थे. फैक्ट्री मालिक संजय फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

पुलिस में शिकायत दर्ज
फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ. योगेश ने महम पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मौके से 78 टिन बरामद किए हैं, जिन पर एक लीटर की पैकिंग में गाय का देसी घी लिखा हुआ था. पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य शामिल लोगों की तलाश जारी है.

इनपुट: राज टाकिया

ये भी पढ़िए-  Shiv Temples: गुरुग्राम के इस प्राचीन शिव मंदि में सभी इच्छाएं होती है पूर्ण

Read More
{}{}