Rohtak News: शहर के सबसे पुराने बाजार में नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई की. दुकानदारों का आरोप है कि हमें आश्वासन दिया गया था कि यह कार्रवाई नही होगी, लेकिन सुबह ही नगर निगम की टीम ने हमारे आने के पहले ही बुलडोजर कारवाई कर दी, जिसके कारण हमें भारी नुकसान हुआ है.
अतिक्रमण के खिलाफ चलाई गई मुहिम
दरअसल, पूरे हरियाणा में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिकाओं द्वारा बाजारों में अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है. इसी कड़ी में रोहतक नगर निगम ने भी फड़ी, रेहड़ी, स्टॉल, और दुकानों के आगे बनाए गए स्लैब, होर्डिंग्स और बोर्ड हटाने की कार्यवाही की. नगर निगम द्वारा पहले दुकानदारों को नोटिस दिए गए थे कि वे स्वयं अतिक्रमण हटा लें, लेकिन आज सुबह जब तक दुकानदार पहुंचे, तब तक निगम की टीम कार्रवाई कर चुकी थी.
बाजार का हाल
किला रोड, जो कि शहर का सबसे पुराना और सबसे व्यस्त बाजार है. अब कार्यवाई के बाद उजड़ा हुआ नजर आ रहा है. दुकानदारों ने कहा कि उन्होंने नगर निगम कमिश्नर और बीजेपी के एक पूर्व मंत्री से बातचीत की थी, जिनसे उन्हें कार्यवाई न होने का आश्वासन मिला था. इसके बावजूद अचानक सुबह यह कार्यवाई कर दी गई. इस कारण उन्हें काफी नुकसान हुआ है.
दुकानदारों की प्रतिक्रिया
हमें पहले नोटिस जरूर मिला था, लेकिन यह कार्यवाई एकदम अचानक और बिना किसी चेतावनी के हुई. इतनी पुलिस की क्या जरूरत थी? हमने किसी अपराध जैसा क्या किया था? ये सब राजनीति से प्रेरित लगता है. हम व्यापारी हैं, न कि अपराधी. इस कार्यवाई से हमारे व्यापार को कम से कम 6 महीने का नुकसान होगा. पूरी दुकानें उजाड़ दी गई हैं.
ये भी पढें- दिल्ली में बड़ा हादसा, ढह दई चार मंजिला इमारत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
दुकानदारों का आरोप
हमें आश्वासन दिया गया था कि यह कार्रवाई नही होगी, फिर भी हमारी दुकानें तोड़ दी गईं. हम राजनीति का शिकार हो गए हैं. हमें बताया गया था कि यह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई है, लेकिन अवैध बाजार की गतिविधियों पर रोक लगा दी गई और इससे हमें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है.
Input- Abhishek Malviy