trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02833413
Home >>दिल्ली/एनसीआर रोहतक

Rajasthan Fighter Jet Plane Crash: फाइटर प्लेन क्रैश में हरियाणा का पायलट शहीद, स्क्वाड्रन लीडर थे लोकेंद्र सिंह सिंधु

Fighter Jet Plane Crash in Rajasthan: राजस्थान के चुरू में भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट क्रैश में शहीद हुए हरियाणा के पायलेट लोकेंद्र के पिता जोगेंद्र सिंधु ने कहा कि उनका बेटा देश के लिए अपनी जान देने वाले सच्चे नायक थे.

Advertisement
Rajasthan Fighter Jet Plane Crash: फाइटर प्लेन क्रैश में हरियाणा का पायलट शहीद, स्क्वाड्रन लीडर थे लोकेंद्र सिंह सिंधु
Renu Akarniya|Updated: Jul 09, 2025, 10:20 PM IST
Share

Fighter Jet Plane Crash in Rajasthan: राजस्थान के चुरू में भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट क्रैश हो गया, जिसमें शहीद पायलट लोकेंद्र सिंह सिंधु (44) की जान चली गई. लोकेंद्र हरियाणा के रोहतक में देव कॉलोनी के रहने वाले थे. परिवार को इस हादसे की सूचना बुधवार को दोपहर बाद मिली, जिससे पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. 

लोकेंद्र के पिता, जोगेंद्र सिंधु, जो महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) के रिटायर्ड सुपरिटेंडेंट हैं. जोगेंद्र सिंधु ने कहा कि उनका बेटा देश के लिए अपनी जान देने वाले सच्चे नायक थे. उनकी पत्नी सुरभि सिंधु एक डॉक्टर हैं और उनका परिवार इस समय गहरे सदमे में है. सुरभि को लोकेंद्र के शहीद होने की जानकारी उनके साले ने दी, जो एयरफोर्स में ही तैनात हैं. 

बुधवार, 9 जुलाई को दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर चुरू में हुए इस हादसे में पायलट और को-पायलट दोनों की जान चली गई. चूरू एसपी, जय यादव ने बताया कि मलबे के पास से क्षत-विक्षत शव के टुकड़े मिले हैं. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि तकनीकी कारणों से पायलट इजेक्ट नहीं कर पाए. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली ही नहीं पाकिस्तान में भी अपने अदब के लिए जानी जाती है ये शख्सियत

भारतीय वायुसेना ने इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की है. सेना के सूत्रों के अनुसार, यह जगुआर फाइटर जेट श्रीगंगानगर के पास सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भर रहा था. यह एक टू सीटर जेट था, जिसका उपयोग प्रशिक्षण के लिए किया जाता है. 

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने पहले विमान की गड़गड़ाहट सुनी और फिर एक जोरदार धमाके की आवाज आई. इसके बाद प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई. हालांकि, घटना के ठोस कारणों का अभी पता नहीं चला है. अधिकारियों ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी. 

घटनास्थल पर सेना का एक हेलिकॉप्टर भी पहुंचा है, जिसे सड़क पर लैंड कराया गया. इस हादसे ने न केवल परिवार को बल्कि पूरे क्षेत्र को गहरे सदमे में डाल दिया है. लोकेंद्र सिंह सिंधु का बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा.

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}