Rohtak Accident News: हरियाणा के रोहतक जिले के खेड़ी साध गांव से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. यहां एक ही परिवार ने बीते दो सालों में अपने 9 सदस्यों को खो दिया. हाल ही में राजस्थान के दौसा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हुई, जिनमें से तीन इसी परिवार से थे दिपांशु, उसकी मां प्रमिला और बहन साक्षी. परिवार की यह त्रासदी पूरे गांव को सदमे में डाल गई है. गांव के लोग कह रहे हैं कि यह परिवार लगातार मुसीबतों से घिरा हुआ है और जैसे उनके ऊपर कोई संकट मंडरा रहा हो.
एक-एक कर बुझते गए चिराग
परिवार के सदस्य राहुल ने बताया कि उनके चाचा राजेंद्र कभी अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जीते थे, लेकिन करीब दो साल पहले एक ट्रक से गिरने के कारण उन्हें गंभीर चोट लगी और वे बिस्तर पर आ गए. इलाज के बावजूद उनकी हालत नहीं सुधरी और कुछ महीने पहले उनका निधन हो गया. इसके बाद परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई. दिपांशु ने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी और नौकरी करने लगा. वह आईएमटी में एक निजी कंपनी में काम करता था और साथ ही एसी की सर्विसिंग भी करता था ताकि घर का खर्च चला सके, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था दो महीने पहले ही उनके पिता का भी निधन हो गया. इतना ही नहीं दिपांशु के दो मामा, नाना, एक और चाचा रामचंद और चचेरे भाई की भी अलग-अलग वजहों से मृत्यु हो चुकी है. चचेरे भाई ने आत्महत्या कर ली थी. इन सब मौतों के बाद अब दिपांशु, साक्षी और प्रमिला की भी इस सड़क हादसे में मौत हो गई, जिससे पूरा परिवार बिखर गया.
कैसे हुआ हादसा
परिवार के सदस्य मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए जा रहे थे. कार में सवार प्रमिला उनके बच्चे दिपांशु और साक्षी और रिश्ते की चाची राजबाला शामिल थे. रास्ते में दौसा में एक कैंटर से उनकी कार की टक्कर हो गई, जिसमें चारों की मौके पर ही मौत हो गई. रात करीब 1 बजे दिपांशु के दोस्त को हादसे की जानकारी कार नंबर के जरिए मिली. इसके बाद परिवार को सूचना दी गई. जैसे ही यह खबर फैली, गांव में मातम छा गया। रात में ही परिजन दौसा के लिए रवाना हो गए.
इनपुट- राज टाकिया
ये भी पढ़िए- प्राधिकरण की टीम पर हमला, अवैध निर्माण हटाने गई टीम को लौटना पड़ा खाली हाथ