Rohtak News: हरियाणा के संपाला में रहने वाले एक युवक की डेढ़ करोड़ रुपये के लालच में उसके ही करीबी दोस्त ने 5 साथियों के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया. ये दर्दनाक वारदात उत्तर प्रदेश के संभल जिले के बनियाठेर थाना क्षेत्र की है, जहां अजय का शव जंगल में एक गहरे गड्ढे से बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार अजय हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला थाना क्षेत्र का रहने वाला था. उसने हाल ही में अपनी जमीन बेची थी, जिससे उसे करीब डेढ़ करोड़ रुपये मिले थे. यह रकम लेकर वह मुरादाबाद जिले के बिलारी में अपने पुराने दोस्त से मिलने आया था. उसे क्या पता था कि दोस्त की नीयत उसके पैसों पर खराब हो चुकी है और उसकी मौत की साजिश पहले ही रच ली गई है.
जानकारी के अनुसार आरोप है कि अजय के दोस्त ने पहले उसे अपने पास बुलाया, फिर अपने पांच साथियों के साथ मिलकर अजय को गोली मार दी. इसके बाद उसकी लाश को बनियाठेर थाना क्षेत्र के एक सुनसान जंगल में ले जाकर गहरे गड्ढे में दफना दिया गया, ताकि किसी को शक न हो और सबूत मिटाए जा सकें. इस बीच जब अजय घर नहीं लौटा और परिजनों से संपर्क नहीं हुआ, तो हरियाणा पुलिस को संदेह हुआ. जांच के बाद जब पुलिस को हत्या की जानकारी मिली, तो वे तुरंत संभल पहुंचे. मजिस्ट्रेट और डॉक्टरों की टीम की मौजूदगी में अजय का शव गड्ढे से बाहर निकाला गया. शव की शिनाख्त अजय के रूप में हुई.
पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या की पूरी योजना कैसे बनाई गई, पैसे कहां गए और बाकी आरोपी कहां छिपे हैं. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सच्चाई सबके सामने लायी जाएगी.
इनपुट: सुनील सिंह
ये भी पढ़िए- दिल्ली में अलर्ट के बाद भी नहीं हो रही बारिश, जानें आज को लेकर क्या है अपडेट