trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02711785
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Sabka Ghar Awas Yojana: दिल्ली में घर लेना हुआ आसान! DDA की स्कीम में महिलाओं को मिल रही है ये खास छूट

DDA New Housing Scheme 2025: डीडीए की यह हाउसिंग स्कीम नरेला, लोकनायकपुरम और सिरसपुर जैसे इलाकों में शुरू की गई है. यहां EWS, LIG, MIG और HIG फ्लैट्स बनाए गए हैं. यह योजना 'पहले आओ, पहले पाओ' पर आधारित है. यानी जो लोग पहले आवेदन करेंगे, उन्हें पहले घर मिलेगा. इसलिए जल्दी आवेदन करना फायदेमंद रहेगा.

Advertisement
Shramik Awas Yojana: घर की तलाश खत्म! नरेला, लोकनायकपुरम और सिरसपुर में मिल रहे हैं सस्ते DDA फ्लैट्स
Shramik Awas Yojana: घर की तलाश खत्म! नरेला, लोकनायकपुरम और सिरसपुर में मिल रहे हैं सस्ते DDA फ्लैट्स
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Apr 10, 2025, 06:01 AM IST
Share

DDA Housing Scheme: दिल्ली में अपना घर खरीदने का सपना देख रही महिलाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आया है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपनी नई हाउसिंग स्कीम में महिलाओं समेत कुछ अन्य वर्गों को 25% तक की भारी छूट देने का ऐलान किया है. यह स्कीम उन लोगों के लिए खास है जो कम बजट में राजधानी में घर लेना चाहते हैं. इस योजना के तहत महिलाओं के साथ-साथ अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST), दिव्यांगजन, पूर्व सैनिक, वीरता और अर्जुन पुरस्कार विजेता, ऑटो-टैक्सी ड्राइवर और पीएम स्वनिधि योजना के तहत पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर्स और हॉकर भी इस छूट का लाभ उठा सकते हैं.

कहां-कहां मिलेंगे ये फ्लैट्स?
डीडीए की यह हाउसिंग स्कीम नरेला, लोकनायकपुरम और सिरसपुर जैसे इलाकों में उपलब्ध है. इन इलाकों में EWS, LIG, MIG और HIG फ्लैट्स बनाए गए हैं. योजना पूरी तरह से 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर है. यानी जितनी जल्दी आप आवेदन करेंगे, उतनी ही जल्दी घर पाने का मौका मिलेगा.

30 अप्रैल तक है मौका
अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो 30 अप्रैल 2025 तक आवेदन करना होगा. उसके बाद यह स्कीम बंद हो जाएगी. सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें लॉटरी की प्रक्रिया नहीं है, जिससे पारदर्शिता बनी रहती है और आवेदकों को सीधे मौका मिलता है.

लोकनायकपुरम और सिरसपुर में बेहतरीन विकल्प
लोकनायकपुरम में MIG फ्लैट्स की पेशकश की गई है, हालांकि इन पर 25% की जगह 20% की छूट दी जा रही है. फिर भी ये फ्लैट्स फ्री होल्ड संपत्ति हैं, जिससे मालिकों को लीज से जुड़ी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. वहीं सिरसपुर में 624 और लोकनायकपुरम में 204 LIG फ्लैट्स उपलब्ध हैं.

जानकारों की राय
रियल एस्टेट विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्कीम दिल्ली में घर खरीदने का एक बेहतरीन मौका है. आज जिस कीमत पर यहां फ्लैट मिल रहे हैं, वो नोएडा या गुरुग्राम में मिलना मुश्किल है. भविष्य में जैसे-जैसे इन इलाकों में बुनियादी सुविधाएं विकसित होंगी, इनकी कीमत और सुविधाएं दोनों ही बढ़ेंगी. अगर आप लंबे समय से घर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो DDA की यह योजना आपके सपने को हकीकत में बदल सकती है.

ये भी पढ़िए- Karol Bagh में नहीं है एक भी बाग, हरी मिर्च से जुड़ा इसका इतिहास, जानें रोचक कहानी

Read More
{}{}