JEE Advanced 2025 Result: जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट अब घोषित हो चुका है, जिसने छात्रों के बीच उत्साह का माहौल बना दिया है. आईआईटी कानपुर ने न केवल रिजल्ट जारी किया है, बल्कि टॉपर लिस्ट और कटऑफ भी साझा की है.
सक्षम के माता पिता है डॉक्टर
इस वर्ष, हिसार, हरियाणा के सक्षम जिंदल ने 332 अंक हासिल करके दूसरी रैंक प्राप्त की है. यह उपलब्धि उनके लिए एक बड़ी सफलता है, क्योंकि उन्होंने इससे पहले जेईई मेन 2025 में 100 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ ऑल इंडिया 10वीं रैंक हासिल की थी. सक्षम की मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है. सक्षम के माता-पिता, दोनों डॉक्टर हैं, जो हमेशा उनके सपनों का समर्थन करते रहे हैं. उनके पिता, डॉ. उमेश जिंदल एक पैथोलॉजिस्ट हैं और मां अनीता जिंदल भी डॉक्टर हैं. परिवार के इस समर्थन से सक्षम ने इंजीनियर बनने का निर्णय लिया.
ये भी पढ़ें: Delhi News: बाबा केदार की शरण में सीएम रेखा गुप्ता, मांगा दिल्ली की तरक्की का वरदान
कोटा में रहकर की जेईई परीक्षा की तैयारी
सक्षम का सपना आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना है. उन्होंने जेईई मेन रिजल्ट के बाद कहा था कि वह हर चैप्टर को गहराई से समझने की कोशिश करते हैं. सक्षम ने पिछले दो सालों में कोटा में रहकर जेईई परीक्षा की तैयारी की. वह नियमित रूप से वीकली टेस्ट देते थे और अपने डाउट्स को हल करते थे, जिससे उनकी तैयारी में मजबूती आई. उनकी मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस सफलता तक पहुंचाया है.