trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02556445
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Farmers Protest: सरवन पंधेर ने की शंभू बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसानों को जुटने की अपील

Haryana: किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने पंजाब और हरियाणा के निवासियों से बड़ी संख्या में खनौरी और शंभू सीमा पर पहुंचने की अपील की. किसान नेता ने कहा कि उनका आंदोलन भारत के लोगों के लिए है और भाजपा किसानों के विरोध को विफल नहीं कर सकती. 

Advertisement
Farmers Protest: सरवन पंधेर ने की शंभू बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसानों को जुटने की अपील
Deepak Yadav|Updated: Dec 13, 2024, 01:10 PM IST
Share

Farmers Protest: किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने पंजाब और हरियाणा के निवासियों से बड़ी संख्या में खनौरी और शंभू सीमा पर पहुंचने की अपील की. क्योंकि किसानों के विरोध ने दस महीने पूरे कर लिए हैं. सरकारी एजेंसियां ​​लोगों में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही हैं और लोगों में फैला रही हैं कि विरोध नहीं जीता जा सकता है. हरियाणा के सांसद राम चंदर जांगड़ा विरोध पर गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं और मैं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से उन्हें पार्टी से निष्कासित करने या उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं. 

भाजपा नहीं कर सकती विरोध को विफल
उन्हें अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए. इसके अलावा, किसान नेता ने कहा कि उनका आंदोलन भारत के लोगों के लिए है और भाजपा किसानों के विरोध को विफल नहीं कर सकती. भारत की जनता सबसे बड़ी है. भाजपा भूल रही है कि वे किसानों के आंदोलन को विफल नहीं कर सकते. हम भाजपा सरकार का 'काला चेहरा' दिखाएंगे.

ये भी पढ़ें: हेट स्पीच मामले में दर्ज नहीं होगी FIR, खड़गे को मिली तीस हजारी कोर्ट से राहत

लोग बड़ी संख्या में हो रहे है विरोध में शामिल
हमने सरकार को जो खुला पत्र लिखा है, उससे वे चिंतित हैं. लोग बड़ी संख्या में विरोध में शामिल हो रहे हैं, यही वजह है कि भाजपा सरकार अधिक चिंतित है. 101 किसान देश के लिए अपनी जान देने के लिए तैयार हैं. हम धैर्य के साथ सरकार के इस अत्याचार के खिलाफ लड़ेंगे. इससे पहले 12 दिसंबर को पंधेर ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की खिंचाई की थी और उस पर किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि शंभू सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को उनकी मांग पर बातचीत के लिए केंद्र से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. पंधेर ने कहा कि दिल्ली आंदोलन 2.0 शुरू हुए 305 दिन हो चुके हैं और अमर अनशन' को सात दिन हो चुके हैं. मंत्री गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं.

Read More
{}{}