trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02688493
Home >>Delhi-NCR-Haryana

AAP का राष्ट्रीय विस्तार तेज, दिल्ली AAP की कमान सौरभ भारद्वाज के हाथ, कई राज्यों में बदले प्रभारी

Delhi AAP President: AAP ने दिल्ली में अपना संगठन मजबूत करने के लिए सौरभ भारद्वाज को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. सौरभ भारद्वाज दिल्ली सरकार में मंत्री भी हैं और अब वह गोपाल राय की जगह लेंगे. पार्टी ने यह फैसला दिल्ली की आने वाली चुनावी चुनौतियों को देखते हुए लिया है.  

Advertisement
AAP का राष्ट्रीय विस्तार तेज, दिल्ली AAP की कमान सौरभ भारद्वाज के हाथ, कई राज्यों में बदले प्रभारी
AAP का राष्ट्रीय विस्तार तेज, दिल्ली AAP की कमान सौरभ भारद्वाज के हाथ, कई राज्यों में बदले प्रभारी
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Mar 21, 2025, 12:49 PM IST
Share

Saurabh Bhardwaj: आम आदमी पार्टी (AAP) ने संगठन में बड़े फेरबदल की घोषणा की है. पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक में दिल्ली, पंजाब, गुजरात, गोवा, छत्तीसगढ़ और जम्मू-कश्मीर को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इस बदलाव को आगामी लोकसभा चुनाव और विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है. AAP के इस कदम को राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रभाव को बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.

दिल्ली में सौरभ भारद्वाज को मिली बड़ी जिम्मेदारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार AAP ने दिल्ली में संगठन को और मजबूत करने के लिए सौरभ भारद्वाज को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. भारद्वाज, जो दिल्ली सरकार में मंत्री भी हैं, गोपाल राय की जगह लेंगे. पार्टी ने यह फैसला दिल्ली में आगामी राजनीतिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए लिया है. माना जा रहा है कि भारद्वाज की नियुक्ति से पार्टी संगठन को और धार मिलेगी, खासकर MCD और विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिहाज से.

चार राज्यों में नए प्रभारी नियुक्त
AAP ने गुजरात, पंजाब, छत्तीसगढ़ और गोवा में नए प्रभारियों की नियुक्ति की है, जो यह दर्शाता है कि पार्टी अब इन राज्यों में अपनी जड़ें और गहरी करने की कोशिश में है.

  1. गुजरात: AAP ने गोपाल राय को गुजरात का नया प्रभारी बनाया है. गुजरात में पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में कुछ सीटें जीतने में सफल रही थी, अब संगठन को और मजबूत करने की योजना बनाई जा रही है.
  2. पंजाब: पार्टी ने मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया है. सिसोदिया भले ही कानूनी चुनौतियों का सामना कर रहे हों, लेकिन पार्टी को उम्मीद है कि उनके अनुभव से पंजाब में AAP को और मजबूती मिलेगी.
  3. छत्तीसगढ़: संदीप पाठक को नया प्रभारी नियुक्त किया गया है. पाठक संगठनात्मक विस्तार में माहिर माने जाते हैं और AAP को छत्तीसगढ़ में नई जमीन तलाशने की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है.
  4. गोवा: पंकज गुप्ता को गोवा प्रभारी बनाया गया है. गोवा में AAP धीरे-धीरे अपनी पकड़ बना रही है, और गुप्ता को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे संगठन को और मजबूती प्रदान करें.

जम्मू-कश्मीर में भी बदलाव, संगठन को किया जा रहा मजबूत
AAP ने मेहराज मलिक को जम्मू-कश्मीर का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी यहां अपने संगठन को मजबूती देने और राजनीतिक पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है.

राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार की तैयारी
AAP ने यह बदलाव ऐसे समय में किए हैं जब पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव और विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी है. पार्टी का फोकस अब सिर्फ दिल्ली और पंजाब तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे देश में अपनी पहचान स्थापित करना है. इस संगठनात्मक बदलाव के साथ AAP ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि वह राष्ट्रीय राजनीति में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

ये भी पढ़िए-  आग से खुली काली कमाई की पोल! जज के घर से कैश बरामद, SC कोलेजियम ने किया ट्रांसफर

Read More
{}{}