Haryana News: हरियाणा के रोहतक जिले में सांपला के वेयरहाउस में छापेमारी की गई. इस दौरान एसडीएम उत्सव आनंद ने मिलावट की शिकायतों के आधार पर अचानक इस वेयरहाउस पर रेड मारी. रेड के दौरान एक ट्रक से उतर रहे सरसों के बैग की जांच की गई, जिसमें सरसों की जगह जौ निकली. यह बात बेहद चौंकाने वाली थी और इसके साथ ही उसमें मिट्टी भी मिली हुई थी.
मिलावट के ढेर को किया गया मौके पर ही सील
सांपला सहकारी विपणन समिति लिमिटेड के मैनेजर दीपक शर्मा ने बताया कि 770 बैग सरसों के गोदाम में भेजे गए थे. जब उन्होंने मौके पर पहुंचकर देखा, तब तक 646 बैग ट्रक से उतारे जा चुके थे. शेष बैग में जौ, खाद और अन्य मिलावट पाई गई. एसडीएम ने तुरंत मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने सनी, जगबीर सिंह और प्रवेश कुमार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद मिलावट के ढेर को मौके पर ही सील करने का आदेश दिया गया.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! छोड़िए एक्सप्रेसवे का इंतजार, नई रेल लाइन दिल्ली-देहरादून रूट पर बचाएगी समय
सरसों की जगह मिले मिट्टी और जो के दाने
गांव नयाबास स्थित वेयरहाउस में सरसों के अंदर जौ की मिलावट को पकड़ने के लिए कट्टों से सरसों के दाने पानी में डाले गए. इस जांच में मिट्टी के गोल दाने और जौ के दाने मिले, जो मिलावट की पुष्टि करते हैं. गोदाम की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है. मार्केट कमेटी सचिव सविता सैनी ने बताया कि हेफेड की तरफ से शिकायत पत्र मिला था. इस शिकायत के आधार पर तुरंत टीम को जांच के लिए वेयरहाउस भेजा गया. मिलावट मिलने के बाद आढ़ती जग्गी एंड सन को नोटिस भी भेजा गया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है और जांच शुरू कर दी गई है.
Input: RAJ TAKIYA