trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02761199
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: क्या ISI के निशाने पर है पटियाला का आर्मी कैंट? पानीपत के बाद कैथल से जासूस गिरफ्तार

Haryana News: कैथल से स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट पुलिस टीम ने  देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. इसपर आरोप है कि यह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करता था. देवेंद्र पर  भारत के सैन्य ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी और सेना की गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान भेजने का का आरोप है

Advertisement
Haryana News: क्या ISI के निशाने पर है पटियाला का आर्मी कैंट? पानीपत के बाद कैथल से जासूस गिरफ्तार
Zee Media Bureau|Updated: May 16, 2025, 11:41 PM IST
Share

Kaithal News: पानीपत से पाकिस्तानी जासूस नोमान इलाही के बाद कैथल से देवेंद्र सिंह नामक व्यक्ति तो पुलिस ने गिरफ्तार किया है. स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट पुलिस टीम ने 25 वर्षीय देवेंद्र सिंह को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. मस्तगढ़ गांव निवासी को. बता दें कि देवेंद्र मस्तगढ़ गांव का रहने वाला है और उसपर  भारत के सैन्य ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी और सेना की गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान भेजने का गंभीर आरोप है.

क्या है पूरा मामला? 
पुलिस के मुताबिक, आरोपी देवेंद्र सिंह को 13 को फेसबुक पर अवैध हथियारों से संबंधित एक पोस्ट के लिए हिरासत में लिया गया था. वहीं जब पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की तो तो चौंकाने वाले खुलासे हुए. आरोपी ने कबूल किया कि वह कॉरिडोर के रास्ते पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब, ननकाना साहिब, लाहौर और पंजा साहिब जैसे धार्मिक जगहों पर दर्शन करने गया था. इसी दौरान वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में आया.

ऐसे भेजता था डाटा 
देवेंद्र सिंह पटियाला में पढ़ाई कर रहा था. वहां के आर्मी कैंट क्षेत्र की तस्वीरें अपने मोबाइल फोन से खींचकर ISI एजेंटों को भेजी थीं. इन तस्वीरों के अलावा आरोपी ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी भी पाकिस्तान को भेजी, जो भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा मानी जा रही है. पुलिस का कहना है कि देवेंद्र की गतिविधियां देश की प्रभुता  अखंडता और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन गई थी. वहीं जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी को पुलिस जांच की भनक लग गई थी, जिस कारण उसने अपने सभी डिजिटल डिवाइस से डाटा डिलीट कर दिया, ताकि कोई सबूत न बचे. कैथल पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट अब उस डाटा को रिकवर करने में जुटी हुई है. पुलिस ने उसके मोबाइल फोन और अन्य डिवाइस अपने कब्जे में ले लिए हैं. उनमें से डिलीट डाटा को तकनीकी माध्यम से वापस लाने की प्रक्रिया चल रही है. 

ये भी पढ़ेें- वीरेंद्र सचदेवा का आरोप, केजरीवाल सरकार ने संविदा कर्मियों के साथ किया खिलवाड़

कोर्ट में पेश कर लिया रिमांड पर 
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है, ताकि उससे और अधिक जानकारी हासिल की जा सके. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस जासूसी नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं. जांच का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है और जल्द ही अन्य सहयोगियों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Input- VIPIN SHARMA

Read More
{}{}