Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अनदेखी के चलते सेक्टर बीटा वन के बुरे हालात हैं. सेक्टर वासियों का कहना है कि सेक्टर में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है ,पार्कों की कोई भी देखरेख नहीं की जा रही है ,जगह-जगह पर सीवर बंद हुए पड़े हैं, जिसकी वजह से जरा सी बारिश के बाद सेक्टर में जल भराव हो जाता है.
बीटा 1 सेक्टर के महासचिव मनोज नागर ने कहा कि सेक्टर के पार्कों की हालात बदतर है न तो किसी के द्वारा यहां पर पानी लगाया जाता है, न साफ सफाई की जाती है और न ही देखरेख की जाती है. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण को कई बार लिखित में शिकायत दे चुके हैं लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे सेक्टर में आवारा पशुओं का आतंक है. आए दिन यह आवारा पशु किसी न किसी को निशाना बनाते हैं, इसको लेकर कई बार शिकायत भी की गई है लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें: तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, भारतीय सैनिकों के सम्मान में निकाली गई यात्रा
वही सेक्टर में रहने वाले अन्य लोगों ने बताया कि सेक्टर में जल भराव की बहुत बड़ी समस्या है. जरा सी बारिश होते ही जगह-जगह पर जल जमाव हो जाता है. ड्रेनेज सिस्टम बिल्कुल खराब है, सीवर बिल्कुल बंद पड़े हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जल्द से जल्द सेक्टर बीटा वन पर ध्यान देना चाहिए और यहां पर सीवर की व्यवस्था को दुरुस्त करना चाहिए. वहीं ,पूरे मामलों पर प्राधिकरण के अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. हालांकि उन्होंने कहा कि समय-समय पर अधिकारी सेक्टर और सोसाइटियों का औचक निरीक्षण करते हैं. अगर कोई खामियां पाई जाती हैं उनको दुरस्त कराया जाता है और संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी होती है.
Input: BHUPESH PRATAP