trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02721620
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Crime: सीलमपुर में कुणाल हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन, सियासत का पारा हाई

दिल्ली के सीलमपुर कुणाल हत्याकांड में मनोज तिवारी ने लोगों से सयंम रखने के लिए कहा, वहीं दूसरी तरफ आतिशी ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया है.

Advertisement
Delhi Crime: सीलमपुर में कुणाल हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन, सियासत का पारा हाई
Deepak Yadav|Updated: Apr 18, 2025, 12:43 PM IST
Share

Delhi Crime: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर के जे-ब्लॉक में  कुणाल नाम के एक नाबालिग लड़के की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. 17 वर्षीय कुणाल, जो कि राजवीर का बेटा है. उन पर गुरुवार शाम करीब 7:38 बजे हमला किया गया. सीलमपुर थाने को इस हत्या की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने कुणाल को जेपीसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दिल्ली के सीलमपुर में स्थानीय लोगों न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस का कहना है कि अपराधी की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए टीमें तैनात की गई है.

मनोज तिवारी  ने किया एक्स पर पोस्ट
वहीं इस मामले में भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सीलमपुर में कुणाल नाम के 17 साल के दलित युवक की हत्या अत्यंत चिंताजनक है. क्षेत्र के लोगों में रोष बहुत ही स्वाभाविक है. मैं रात से ही जिले से लेकर सीनियर पुलिस अधिकारियों से संपर्क में हूं. अधिकांश अपराधी चिन्हित हो गए हैं और बाकी की भी गहन पड़ताल जारी है. अपराधी कहीं भी छुपने की कोशिश करें, जल्द ही गिरफ्तार होंगे और कड़ी सजा मिलेगी. लोगों में रोष स्वाभाविक है पर क्षेत्र के लोग संयम रखें. पुलिस को कार्रवाई में बाधा ना हो ऐसा प्रयास करें. मैं भी दोपहर 2:30 तक पहुंच रहा हूं.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली के सीलमपुर के जे-ब्लॉक में 17 वर्षीय लड़के की चाकू घोंपकर हत्या

आतिशी ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल
आतिशी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पोस्ट किया कि सीलमपुर में 17-साल के युवक की हत्या दिल्ली में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था का एक और उदाहरण है. क्या कर रही है दिल्ली पुलिस? क्या कर रहे हैं गृह मंत्री अमित शाह? क्या कर रही है डबल इंजन की सरकार?

कुणाल की मां ने एक लड़की पर लगाया आरोप 
कुणाल की मां ने कहा कि कुणाल 7 बजे दूध लेने के लिए गया हुआ था, जिसके करीब 15 मिनट बाद उसकी हत्या की खबर आ गई कि कुछ लड़के और लड़की ने मिलकर कुणाल की हत्या कर दी. उसकी मां ने कहा कि जिकरा नाम की लड़की जो कि 1 हफ्ते पहले जेल काटकर आई थी, वह गैंग बनाकर चलती है. उसने अपने भाई और दोस्तों के साथ मिलकर कुणाल की हत्या कर दी. कुणाल की मां ने बताया कि उनके बेटे की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. उनके बेटे का लाला नाम के लड़के के साथ झगड़ा हुआ था.

कुणाल हत्या मामले में एक विटनेस ने बताया कि जे ब्लॉक में जहां पर कुणाल की हत्या हुई थी, वहां डॉक्टर का क्लीनिक है. वहां पर कुणाल गिरा हुआ था. कुणाल को ई रिक्शा के जरिए टावल में लपेट कर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Read More
{}{}