Seelampur Murder Case: सीलमपुर के J-ब्लॉक में गुरुवार शाम को 17 वर्षीय युवक कुणाल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद मृतक के परिजन और स्थानीय लोग न्याय की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए हैं. परिजनों ने फिर सड़क को पूरी तरीके से जाम कर दिया है. दरअसल, दिल्ली पुलिस शव को पोस्टमार्टम के बाद जैसे अंतिम संस्कार के लिए निगमबोध घाट ले जा रही थी. जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को मिली वह सड़क पर आकर रोड जाम कर दिए. परिजनों की मांग है कि पहले कुणाल के शव घर पर लाया जाए उनके रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसी बात को लेकर नराज स्थानीय निवासियों संग परिवार ने नारेबाजी शुरू कर दी.
CM रेखा गुप्ता ने दिलाया न्याय का भरोसा
दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने इस घटना को लेकर गहरा दुख जताया है और पीड़ित परिवार से न्याय का वादा किया है. उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं पुलिस कमिश्नर से बात की है. अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस का कहना है कि उन्हें गुरुवार शाम करीब 7:38 बजे इस वारदात की सूचना मिली थी. कुणाल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. क्राइम टीम को मौके पर भेजा गया है और CCTV फुटेज की जांच जारी है. पुलिस ने दावा किया है कि कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं और वरिष्ठ अधिकारी मामले की निगरानी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बेटी हर्षिता की शादी में जमकर नाचे अरविंद और सुनीता केजरीवाल, जानें कौन है दूल्हा
परिजनों की मांग हत्यारों को हो फांसी
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अब तक कोई ठोस गिरफ्तारी नहीं हुई है. उनका कहना है कि आरोपियों को फांसी दी जानी चाहिए और पुलिस को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए. लोगों में रोष है कि इतनी गंभीर वारदात के बाद भी पुलिस की गति धीमी है.