Pundri News: हरियाणा के कैथल जिले के पुंडरी कस्बे के गांव बाकल में एक बेहद दर्दनाक और दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ही परिवार की तीन महिला मां और उसकी दो जवान बेटियों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इस हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है. हर कोई स्तब्ध है कि आखिर ऐसा क्या हुआ होगा जो तीनों को यह खौफनाक कदम उठाना पड़ा.
जानकारी के अनुसार मृतकों में 50 वर्षीय गुड्डी देवी और उनकी दो बेटियां शामिल हैं. छोटी बेटी की शादी कुछ ही महीने पहले कैथल जिले के बंदराना गांव में हुई थी. वह दो दिन पहले ही अपने मायके आई थी. वहीं, बड़ी बेटी की शादी करनाल के माजरा रोडान गांव में हुई थी. उसका पति और बेटा अमेरिका में रहते हैं. हादसे के वक्त वह अपने मायके में ही थी. परिवार के तीन लोगों की इस सामूहिक आत्महत्या ने गांव में मातम का माहौल बना दिया है. पड़ोसियों और रिश्तेदारों की आंखें नम हैं. कोई यकीन नहीं कर पा रहा कि हंसता-खेलता परिवार ऐसा कदम कैसे उठा सकता है.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे कारणों का पता लगाया जा सके. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित जांच के आदेश दिए हैं ताकि इस त्रासदी के पीछे की सच्चाई सामने लाई जा सके.
इनपुट: विपिन शर्मा
ये भी पढ़िए- हरियाणा के लोग कैसे लाते हैं इतने गोल्ड मेडल? जानें वजह