trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02624016
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: नशे के कारोबार में पिता-पुत्र का हाथ, पुलिस ने 412 ग्राम हैरोइन के साथ दबोचा

Sirsa News: हरियाणा के सिरसा से NCB की टीम ने बग्गूवाली गांव के पास से पिता-बेटे को 412 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. हिरोइन की  करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. एनसीबी टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement
Haryana News: नशे के कारोबार में पिता-पुत्र का हाथ, पुलिस ने 412 ग्राम हैरोइन के साथ दबोचा
Zee Media Bureau|Updated: Jan 30, 2025, 05:41 PM IST
Share

Sirsa News: हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो (NCB) की टीम ने बग्गूवाली गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर एक मोटरसाइकिल सवार पिता-बेटे को 412 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद की गई हैरोइन की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी युवक, जो पंजाब के तरनतारन क्षेत्र का रहने वाला है, अपने साथियों के साथ मिलकर हैरोइन लाता था और अपने पिता के साथ मिलकर इसे सिरसा और डिंग क्षेत्र में सप्लाई करता था. यह युवक पहले भी 7 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार हो चुका था, लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से तस्करी में शामिल हो गया था.

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
एनसीबी टीम ने पुलिस कर्मचारियों के बयान के आधार पर डिंग थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. आरोपी पिता-पुत्र की पहचान बिलास उर्फ विकास (पुत्र प्रेम सागर) और प्रेम सागर के रूप में हुई है. दोनों सिरसा शहर के तेहड़ मोहल्ला क्षेत्र के निवासी हैं, लेकिन वर्तमान में वे बेगू रोड स्थित प्रीतनगर में रह रहे थे. एनसीबी(NCB) की सिरसा इंचार्ज इंस्पेक्टर तरसेम सिंह ने बताया कि एएसआई सुखदेव सिंह के नेतृत्व में टीम डिंग क्षेत्र में मौजूद थी, जब उन्होंने बग्गूवाली गांव के पास मोटरसाइकिल सवार दोनों आरोपियों को देखा. उन्हें रुकवाकर तलाशी ली गई, जिससे 50 लाख रुपये मूल्य की 412 ग्राम हैरोइन बरामद हुई.

ये भी पढ़ें- BJP प्रत्याशी ने जीता मेयर चुनाव, डिप्टी और सीनियर मेयर पोस्ट पर कांग्रेस का कब्जा

पुलिस ने किया पुछताछ 
पुलिस की पूछताछ में यह सामने आया कि दोनों आरोपी एक संगठित तस्करी नेटवर्क से जुड़े हैं. इनकी मदद से पुलिस ने दो अन्य आरोपियों की पहचान भी की है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल, आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जाएगी.
 
Input- VIJay Kuma

Read More
{}{}