Gokul Setia News Sirsa: सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया अपनी ही पार्टी के नेताओं ज्यादती से परेशान हैं और अगर हो भी तो कौन सी बड़ी बात है, काम ही उन्होंने ऐसा किया है. ये विचार हमारे नहीं, बल्कि विधायकजी के हैं. उनका मानना कि उन्होंने सीएम नायब सैनी की तारीफ कर केवल एक पॉजिटिव राजनीति को आगे बढ़ाने का काम किया, लेकिन कांग्रेस के नेता उनसे ज्यादती कर रहे हैं. उन्होंने अपना दर्द साझा कर यह भी कहा कि वह सिरसा की जनता के दिए हौसले से काम करते आए हैं और आगे भी जनता के हकों की लड़ाई लड़ते रहेंगे, फिर कोई नेता उनका साथ दे या न दे.
तारीफ ही की थी BJP ज्वाइन नहीं की थी
सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया ने फेसबुक पर पोस्ट किया- कांग्रेस के विधायकों के साथ ज्यादती हुई. हमारी लीडरशिप ने मोर्चा खोलकर उसके खिलाफ बोलने का काम किया. ये अच्छी बात है. अपने लोगों के लिए स्टैंड भी लेना चाहिए पर शायद मुझे कांग्रेस के नेता अपना नहीं समझते, क्योंकि मैंने मुख्यमंत्री की तारीफ की. इसलिए जब भी मेरे साथ सरेआम ज्यादती हुई, जनता की लड़ाई लड़ते समय पार्टी के किसी नेता ने साथ नहीं दिया. सब देखकर भी खामोश रहे कोई बात नहीं, उनकी इच्छा. मैंने तो केवल एक पॉजिटिव राजनीति को आगे बढ़ाने का काम किया अगर किसी ने हमारे इलाके का भला किया तो शुक्रिया करना. गोकुल ने सवाल किया- क्या गलत किया मैंने? मैंने कौनसा भाजपा ज्वाइन कर ली? मैं भी सिरसा की जनता के द्वारा दिए हौसले से काम करता हूं और हमेशा से सिरसा वालों के आशीर्वाद से उनके हक की लड़ाई हौसले से लड़ता आया हूं और अपना संघर्ष जारी रखूंगा. कोई नेता साथ दें न दें.
क्या इस वजह से गोकुल निशाने पर?
दरअसल सिरसा के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर अप्रैल में सीएम आवास गए थे. इस दौरान कांग्रेस विधायक के एक वीडियो से बखेड़ा शुरू हो गया था. वीडियो में गोकुल ने उन्हें साथ गए अन्य लोगों को भोजन कराने पर सीएम नायब सिंह सैनी की तारीफ की थी. सेतिया ने कहा था कि वह कांग्रेस के विधायक हैं, लेकिन सीएम के सम्मान से वह बहुत खुश हैं. उन्होंने सीएम को प्रदेश का राजा कहकर संबोधित किया था.
गोकुल को मिला जनता का साथ
सेतिया के पोस्ट पर उनके समर्थकों ने उनका साथ दिया. एक ने लिखा- हम सबने आपको चुना है, पार्टी को नहीं. पार्टी कोई भी हो फर्क नहीं पड़ता हमें. एक ने लिखा- हम सब आपके साथ हैं. मैं ही नही पूरा सिरसा साथ है. अब कमेटी के इलेक्शन में गलत वोट डालकर सिरसा की जनता पछता रही है. आज पूरा सिरसा विधायक के साथ है. आपके काम और आपकी सोच को सलाम करता है पूरा सिरसा. वहीं एक अन्य ने लिखा- आप सिरसा की बुलंद आवाज हो. इस समय झूठ के पीछे लोग ज्यादा भागते हैं, सच्चे इंसान के साथ कम होते हैं, इसलिए आप अपना कार्य करते रहें। जनता आपके साथ है.
इनपुट : विजय कुमार