trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02619726
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Sirsa News: 10 फीट का U बनाकर सुरंग के रास्ते बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम में घुसे चोर फिर लिया यूटर्न

Haryana News: गोरीवाला पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर बैंक में चोरी की कोशिश का मामला सामने आया है. हालांकि कैश और डॉक्यूमेंट सुरक्षित हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. 

Advertisement
Sirsa News: 10 फीट का U बनाकर सुरंग के रास्ते बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम में घुसे चोर फिर लिया यूटर्न
Vipul Chaturvedi|Updated: Jan 27, 2025, 08:38 PM IST
Share

Sirsa Crime News: गोरीवाला में पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर 10 फीट की सुरंग खोदकर बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम में घुसने का मामला सामने आया है. हालांकि बैंक का कैश या डॉक्यूमेंट पूरी तरह सुरक्षित है. सम्भवत: चोर लॉकर नहीं खोल पाए और उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा. वारदात एक सीसीटीवी में कैद हो गई. इसमें कंबल ओढ़कर एक व्यक्ति बैंक के अंदर घूमता दिख रहा है. बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.जांच के लिए पुलिस ने टीम गठित कर दी है. पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ले ली है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. 

डबवाली-ऐलनाबाद रोड पर सुभाष गुप्ता के प्लॉट पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक परिसर की ब्रांच खुली है. बैंक की पिछली दीवार बाग की ओर, जबकि बैंक का मेन गेट रोड की ओर खुलता है. रविवार रात बदमाश सुरंग के रास्ते बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम में दाखिल हो गए. घटना का पता उस समय चला, जब सोमवार को बैंक मैनजर रामराज मीणा ब्रांच में पहुंचा. ताज्जुब की बात ये है कि यह घटना पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई. 

उसने जब स्ट्रॉन्ग रूम को खोला तो देखा कि फर्श पर बड़ा सा होल था, जिससे कोई भी इंसान अंदर आ सकता था. बैंक मैनेजर   ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक और आसपास का जायजा लिया. सीसीटीवी फुटेज चेक की तो एक बदमाश मुंह छुपाए दिखा. जांच के दौरान पुलिस बैंक के पीछे वाली दीवार की ओर गई तो दंग रह गई. दरअसल चोरों ने बड़े शातिराना अंदाज से दीवार की नींव की ईंटें निकाली और फिर एक सुरंग खोदनी शुरू की. सुरंग को यू आकार में इस तरह से खोदा गया कि बदमाश सीधे स्ट्रांग रूम में जा पहुंचे. एएसपी मयंक मुदगिल चोरी की जांच पड़ताल में जुटे हैं. पुलिस डॉग स्क्वाड के माध्यम से जांच पड़ताल कर रही है. 

डबवाली के डीएसपी अजय अहलावत ने बताया कि गोरीवाला गांव के बैंक में चोरी करने की कोशिश की गई. जांच में बैंक के डॉक्यूमेंट और कैश पूरी तरह सुरक्षित है. बैंक में सीसीटीवी के जरिये चोर की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है की इस वारदात में कहीं कोई बैंक कर्मी तो शामिल नहीं है. चोरों को कैसे पता चला कि उनकी खोदी सुरंग सटीक स्ट्रॉन्ग रूम में ही खुलेगी. 

input : vijay kumar 

 

Read More
{}{}