Sirsa News: सिरसा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा तस्करों के खिलाफ अभियान में आज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 4 किलो 256 ग्राम हेरोइन बरामद की है और 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 1 कार भी बरामद की गई है. पकड़ी गई हेरोइन की कीमत लगभग 25 करोड़ बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इसको लेकर सिरसा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने मीडिया के सामने कहा कि यह सिरसा पुलिस के लिए अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाई है और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएग.
पुलिस गस्त में पकड़े गए दोनों आोरपी
पुलिस अधीक्षक विक्रांत ने आगे कहा कि CIA ऐलनाबाद पुलिस टीम के उप निरीक्षक जगदीश चंद्र के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त के दौरान शहर सिरसा के चतरगढ़ पट्टी क्षेत्र में मौजूद थी. इसी दौरान सामने से KIA कार में सवार होकर 2 युवक आ रहे थे. उन्होंने पुलिस पार्टी को सामने देखकर मौका से भागने का प्रयास किया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने कार सवार दोनों युवकों को काबू कर जब राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जा से करीब 25 करोड़ रुपए की 4 किलो 256 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों के खिलाफ शहर के सिविल लाइन थाना में NDPS एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है.
ये भी पढ़ें- अगर AAP ईमानदार थी तो केजरीवाल जेल और बेल क्यों झेल रहे: वीरेंद्र सचदेवा
सिरसा के आसपास के क्षेत्र में हेराइन बेचने की प्लानिंग
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पकड़े गए युवकों ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि वह हेरोइन पंजाब से खरीद कर लाए थे. हेराइन को सिरसा के आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करने की प्लानिंग थी. जांच के दौरान हेरोइन बरामद में पाकिस्तान कंरसी का नोट भी मिला है, इसलिए पाकिस्तान से तार जुड़े होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता हैं. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है. पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े दूसरे लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Input- VIJay Kumar