trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02797796
Home >>दिल्ली/एनसीआर सिरसा

Sirsa News: कोरोना का खतरा फिर मंडराया, सिरसा में 3 नए मामले आए सामने, एक मरीज होम आइसोलेट

Corona Case: सिरसा में कोरोना के तीन नए केस सामने आए हैं. वहीं हरियाणा में अब तक  कोरोना के 244 मरीज मिल चुके हैं. सिरसा का स्वास्थ्य विभाग अब कोरोना के मरीज मिलने के बाद अलर्ट मोड पर आ गया है. 

Advertisement
Sirsa News: कोरोना का खतरा फिर मंडराया, सिरसा में 3 नए मामले आए सामने, एक मरीज होम आइसोलेट
Akanchha Singh|Updated: Jun 12, 2025, 04:38 PM IST
Share

Haryana News: देश में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है. देश के कई राज्यों में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हरियाणा के एनसीआर सहित कई जिलों में कोरोना के केस बढ़ रहे है. सिरसा जिले में भी कोरोना के 3 केस सामने आए हैं. तीनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री बताई जा रही है. फिलहाल तीनों मरीजों का इलाज किया गया है, जिसमें से एक मरीज को होम आइसोलेट किया गया है. वहीं दो मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इन तीन मरीजों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. सिरसा का स्वास्थ्य विभाग अब कोरोना के मरीज मिलने के बाद अलर्ट मोड पर आ गया है. लोगों को अब कोरोना से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी कोरोना से बचाव के लिए किसी प्रकार की कोई सख्ताई बरतने के निर्देश नहीं दिए गए हैं, लेकिन स्वास्थय विभाग लोगों को कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए जरूरी अहतियात बरतने के निर्देश दे रहा है.

सिरसा में मिले 3 मामले
बता दें कि हरियाणा में अब तक कोरोना के 244 मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 162 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 82 मरीज अभी भी एक्टिव हैं. कोरोना ने हरियाणा के सिरसा में भी एक बार फिर से दस्तक दे दी है. सिरसा जिला में कोरोना के तीन मामले सामने आ रहे हैं, जिसके बाद सिरसा स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिंताए बढ़ती नजर आ रही हैं. हालांकि जिला प्रशासन और स्वस्थ्य विभाग बार-बार आमजनो को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रहा है. कल भी सिरसा जिला में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है, जिसके बाद सिरसा जिला प्रशासन ने अब कोरोना पर कंट्रोल करने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं. 

ये भी पढ़ें- हरियाणा में लू का कहर, 10 जिलों में रेड अलर्ट, चरखी दादरी में 44 पार तापमान

प्रशासन ने लोगों से की अपील
सिरसा नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉ महेंद्र भादू ने बताया कि सिरसा जिला में कोरोना दोबारा से आ चुका है. सिरसा में कोरोना के अभी तक 3 नए मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन की विभिन्न टीमें फील्ड में उतरकर लोगों को जागरूक कर रही है. जिले में कोरोना के दोबारा से केस मिल रहे हैं. अब तक कोरोना के 3 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं, जिसमें से 2 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना से पॉजिटिव एक मरीज को होम आइसोलेट किया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. उनके सैंपल लिए जा रहे है. इन मरीजों के संपर्क में आए जिन व्यक्तियों के सैंपल लिए गए है सब नेगेटिव मिले हैं. कोरोना को कंट्रोल करने के लिए विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार प्रयास कर रहे है. उन्होंने सिरसा वासियों से अपील की है कि अगर किसी भी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण दिखाई देते है तो तुरंत अपने नजदीकी अस्पताल में टेस्ट जरूर करवाए. 

Input- VIJay Kumar

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}