Nayab Singh Saini: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बुधवार को सिरसा में घोषणाओं का पिटारा खोल दिया. उन्होंने सिरसा के मेडिकल कॉलेज में 100 बेड का नशा मुक्ति केंद्र बनाने की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि डबवाली और ऐलनाबाद में नशा मुक्ति केंद्र बनाया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने हरियाणा में सफाई कर्मियों का वेतन 2100 रुपये बढ़ाने की घोषणा कर दी.
सीएम नायब सिंह सैनी सिरसा में कबीर जयंती समारोह में शिरकत लेने पहुंचे थे. अनाज मंडी में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला, कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा, कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा, कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी सहित अनेक नेता मौजूद रहे.
पीएम ने आधुनिक भारत को दिशा दी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, आज हम सबके लिए गौरव का दिन है. समाज को एक दिशा देने वाले संत कबीर दास की जयंती हम मना रहे हैं. संत कबीर भारतीय संस्कृति की ‘सर्वधर्म समभाव’ और ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ परंपरा के संवाहक और इतिहास के अनमोल रत्न थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा संत कबीर साहेब के विचारों को आधुनिक भारत की नींव बताया है. सरकार के 11 वर्ष गौरवशाली पूरे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधुनिक भारत को दिशा दी है. सरकार ने हर वर्ग के लिए अनेक स्कीम चलाई, जिससे आमजन को फायदा हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Karnal News: राहुल गांधी बच्चा बुद्धि, दिमाग नहीं है, करनाल विधायक जगमोहन आनंद ने ली चुटकी
बिना पर्ची खर्ची युवाओं को रोजगार दिया
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बीजेपी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के साथ कार्य कर रही है. पीएम मोदी ने जरूरतमंद की मदद के लिए आयुष्मान योजना, आवास योजना और बैंकों में खाता खुलवाने जैसी योजना शुरू की. संत कबीर के दिखाए रास्ते पर चलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने अनेक स्कीम शुरू कीं, उज्ज्वला योजना उन्हीं में से एक है. इससे गरीब महिलाओं का फायदा हुआ. 17 लाख के घरों में 500 में गैस सिलेंडर जा रहा है. हरियाणा में पैसे लेकर नौकरी लगने वाले विचार को हमने बदला है. प्रदेश सरकार ने बिना पर्ची खर्ची युवाओं को रोजगार दिया. सरकार गरीब को सशक्त करने का काम कर रही है, जबकि पुरानी सरकार खुद को सशक्त करती थी. पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है. हमारी सरकार में DSC को लागू करने की दिशा में जो कहा था वो किया और उसे लागू किया.
सीईटी को लेकर सीएम ने कहा कि इसका फायदा डीएससी उम्मीदवारों का होगा. अंतिम पंक्ति के अंत्योदय का रास्ता हमें संत कबीर दास देकर गए थे. हमने भगवान वाल्मीकि जयंती पर कहा था कि जो स्वच्छता की दिशा में काम कर रहे हैं, उनकी सैलरी बढ़ाई जाएगी और हमने इसे पूरा किया. हमने हरियाणा सफाई आयोग का गठन किया. सीवरेज की सफाई में हादसा होने पर सरकार मृतक के नॉमिनी को 15 लाख तक आर्थिक सहायता देती है.
ये भी पढ़ें: आतिशी ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा-BJP जब से सत्ता में आई है, गरीब लोग परेशान है
मंच पर छलका पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल का दर्द
पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने सीएम नायब सिंह सैनी से सिरसा में आईआईटी खोलने की मांग की. वहीं सिरसा में बीजेपी के कमजोर होने पर उनका दर्द छलका. उनका कहना है कि सिरसा में भाजपा लगातार कमजोर होती गई. सिरसा की जनता और ये मांगें मेरी दो आंखें हैं. उन्होंने कहा, सीएम साहब मैं आपकी बहन हूं. मेरी आंखों में आंसू नहीं आने देना. उन्होंने सीएम की तारीफ करते हुए कहा, समाज की तरक्की कोई कर सकता है तो वो है सीएम नायब सिंह सैनी. अधिकारियों में उनका खौफ देखने को मिलता है.