trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02863745
Home >>दिल्ली/एनसीआर सिरसा

Haryana News: सिरसा का चमकता सितारा, इंग्लैंड में मचाया धमाल, अब ऑस्ट्रेलिया के लिए तैयार

Sirsa News: सिरसा का उभरता सितारा कनिष्क चौहान ने इंग्लैंड में आयोजित अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब जीता. बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा. अब कनिष्क ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयार हैं, जहां वह भारत का गौरव बढ़ाने को बेताब हैं.  

Advertisement
Haryana News: सिरसा का चमकता सितारा, इंग्लैंड में मचाया धमाल, अब ऑस्ट्रेलिया के लिए तैयार
Harshit Singh|Updated: Aug 01, 2025, 05:45 PM IST
Share

Sirsa News: किसी भी काम को करने के लिए लगन, जुनून और कड़ी मेहनत हो तो सफलता निश्चित है. सिरसा के युवा क्रिकेटर कनिष्क चौहान ने ऐसा ही कर दिखाया है. दाएं हाथ के बल्लेबाज और स्पिन गेंदबाज कनिष्क चौहान अपनी ऑलराउंड क्षमता से विपक्षी टीमों को चौंकाते रहे हैं. 

कनिष्कचौहान ने कपिल देव, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या और यूसुफ पठान जैसे ऑलराउंडर्स की तरह ही छठे, सातवें और आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों की दिशा बदल देते हैं. साथ ही गेंदबाजी में भी वह विपक्षी बल्लेबाजों को फंसा कर जल्दी पवेलियन भेजने में माहिर हैं. 

हाल ही में इंग्लैंड में संपन्न अंडर-19 सीरीज में कनिष्क चौहान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच और बेस्ट ऑलराउंडर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता. उन्होंने 5 एकदिवसीय मैचों में 8 विकेट लिए और 114 रन बनाए. अब कनिष्क 21 सितंबर से 10 अक्टूबर 2025 तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले अंडर-19 टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने को तैयार हैं.

शुक्रवार को सिरसा लौटने पर शाह सतनाम क्रिकेट स्टेडियम में सिरसा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. जिलेभर से आए युवा क्रिकेटर्स ने इस होनहार खिलाड़ी को देखकर प्रेरणा प्राप्त की. इस मौके पर कनिष्क ने कहा सिर्फ लक्ष्य पर एकाग्र रहकर कड़ी मेहनत की बदौलत ही मैं इंग्लैंड में भारत के लिए बेहतर प्रदर्शन कर पाया. मैं हमेशा अपने कोच जसकरण सिंह से जुड़े रहकर सलाह लेता रहा.

सिरसा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. वेद बेनीवाल ने बताया शुरुआत से ही हमने कनिष्क की प्रतिभा को पहचाना और उसे हर जरूरी मौका प्रदान किया. उसका इंग्लैंड में प्रदर्शन न केवल सिरसा बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व की बात है. डॉ. बेनीवाल ने हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिरुद्ध चौधरी का भी विशेष रूप से उल्लेख किया, जिन्होंने कनिष्क को हरियाणा अंडर-19 का कप्तान बनाकर उसकी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया.

ये भी पढें- Haryana News: चरखी दादरी की पहलवान रचना ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

कनिष्क का मानना है कि जैसे सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह ने कम उम्र में ही क्रिकेट में करियर शुरू किया, वैसे ही वह भी भारतीय टीम में अपनी जगह बनाकर देश का नाम रोशन करना चाहते हैं. 

इनपुट- विजय कुमार

Read More
{}{}