Sirsa News: अपनी मांगों को लेकर किसान एक बार फिर सड़कों पर उतर आए हैं और सरकार और नहरी विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जता रहे हैं. सिरसा जिले के लगभग 90 गांवों के किसानों ने सोमवार को सिरसा के नहरी विभाग कार्यालय पर हल्ला बोल दिया.
संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान नहरी विभाग के मुख्य गेट के सामने धरना लगाकर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे. किसानों ने बताया कि टेलों पर पानी पूरा नहीं पहुंच रहा है. टेंपरेरी राइस शूट की फीस भराई जाने और किसानों को उसकी रसीद दी जाने समेत अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा बार-बार अधिकारियों को मिलने के बाद भी उनके कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है. जिसके बाद उन्हें मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
किसान गुरजीत सिंह ने बताया कि उनके मोगों की फीस नहीं भराई जा रही. उन्होंने बताया कि पहले समय पर फीस भराई जाती थी, लेकिन अब इतना समय बीत जाने के बाद भी उनकी फीस नहीं भराई जा रही है. उन्होंने बताया कि बार-बार अधिकारियों को इस बारे अवगत करवाने के बावजूद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ें: अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों का हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध, जानें मामला
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसान फीस भरने को तैयार हैं, लेकिन प्रशासन फीस लेने को ही तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर प्रशासन की नियत साफ नहीं है. जिस कारण वह अपनी नीति भी साफ नहीं बना रहा है. जिसका नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है. उनको पूरा पानी नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि आज धरना प्रदर्शन के बावजूद भी अगर उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है तो यह धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा.
Input: Vijay Kumar
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!