trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02801801
Home >>दिल्ली/एनसीआर सिरसा

Haryana News: देशभर में फेमस हुईं सिरसा की 'ड्रोन दीदी', 3 रुपये से सफर शुरू करने वाली अब बनीं लखपति

Sirsa News: सिरसा में ड्रोन दीदी के नाम से फेमस बिमला सिंवर ड्रोन के जरिए ही खेतों में फसलों में स्प्रे करती है. ऐसा करने से किसान बिमला सिंवर को प्रति एकड़ के हिसाब से पेमेंट भी दे रहे हैं. बिमला सिंवर अब दूसरी महिलाओं के लिए भी प्रेरणादायक बनती जा रही हैं

Advertisement
Haryana News: देशभर में फेमस हुईं सिरसा की 'ड्रोन दीदी', 3 रुपये से सफर शुरू करने वाली अब बनीं लखपति
Renu Akarniya|Updated: Jun 15, 2025, 03:43 PM IST
Share

Sirsa News: नेकनीयती और कुछ हटकर कर गुजरने का जज्बा हो तो कठिन से कठिन मुकाम को भी बड़ी आसानी से हासिल किया जा सकता है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रोन दीदी अभियान हरियाणा की महिलाएं भी न सिर्फ अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं, बल्कि लखपति भी बन रही हैं. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए स्कीम शुरू की है, जिसका फायदा अब हरियाणा के छोटे से जिला सिरसा को भी मिल रहा है. बिमला सिंवर पीएम नरेंद्र मोदी से इतनी प्रभावित हुई कि वो उनकी भक्त बन गई है. मोदी की फोटो भी उसने अपनी साड़ी पर प्रिंट करवाई हुई है. 

सिरसा में ड्रोन दीदी के नाम से फेमस बिमला सिंवर ड्रोन के जरिए ही खेतों में फसलों में स्प्रे करती है. ऐसा करने से किसान बिमला सिंवर को प्रति एकड़ के हिसाब से पेमेंट भी दे रहे हैं. बिमला सिंवर अब दूसरी महिलाओं के लिए भी प्रेरणादायक बनती जा रही हैं. बिमला सिंवर ने अपने साथ महिलाओं को भी इसी अभियान के तहत जोड़ा है. अब दूसरी महिलाएं भी लखपति बनती जा रही है और अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाकर मातृ शक्ति को जो मान-सम्मान बढ़ाया है, वह काबिले तारीफ है. नमो ड्रोन दीदी बिमला सिंवर को पीएम नरेंद्र मोदी सम्मानित भी कर चुके हैं.

बिमला सिंवर ने बताया कि वे प्रधानमंत्री मोदी की इसलिए भी शुक्रगुजार है कि इससे पहले आज तक किसी ने एसएसजी की बहनों को याद ही नहीं किया था. वह स्वयं सहायता समूह ग्रुप के नाम से एक संस्था चलाती है. प्रधानमंत्री ने लाल किले से घोषणा की थी कि 15 हजार एसएसजी की बहनों को नमो ड्रोन दीदी पायलट बनाएंगे. उन्होंने इसी के तहत एक ऑनलाइल फार्म एग्रीकल्चर में भरा और पूरे हरियाणा से उनका चयन हुआ है. उन्होंने करनाल में इस संबंधी ट्रेनिंग ली. 

बिमला सिंवर ने बताया कि प्रधानमंत्री की इंटरनेट मीडिया पर गतिविधियों को देखकर उन्हें प्रोत्साहन मिला. इसके बाद उनमें भी जुनून आया और गुरुग्राम के मानसेर में 10 दिन की ट्रेनिंग ली. प्रशिक्षण में 15 में से 10 महिलाएं पास हुईं. उन्होंने बताया कि बड़ी बात है कि ग्रामीण क्षेत्रों उठकर महिलाओं द्वारा इस मुकाम तक पहुंचना अपने आप में बड़ी बात है. हरियाणा से 70 बहनों को कृभकों की तरफ से नमो ड्रोन दीदी पायल की ट्रेनिंग दी गई. चीफ एग्जीक्यूटिव जयप्रकाश का भी उन्होंने मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद किया, जिन्होंने एक बेहतरीन प्लेटफार्म दिया. कुल 107 महिलाओं को प्रधानमंत्री ने अपने हाथों से नमो ड्रोन दीदी अवार्ड दिए, जिनमें भारत की 3 महिलाएं शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली ट्रैफिक अलर्ट, 18 जून से गोल मार्केट की सड़कों पर लगेगा ब्रेक!

आपको बता दें कि बिमला सिंवर की समाजसेवा के क्षेत्र में भी अपनी एक अलग पहचान है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में भी उनकी भागीदारी अहम रही थी. उनकी स्वयं भी दो बेटियां है, जिनमें से एक डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही है तो दूसरी के नाम से रानियां में सोसायटी बनाई हुई है, जिसमें अलग-अलग कार्यों में 7500 से अधिक महिलाएं अलग-अलग कार्यों को अपनाकर आत्मनिर्भर बन रही है. उन्होंने बताया कि 2006 से उन्होंने गुजरात के गांवों में जाकर मंडली के माध्यम से 3 रुपए में रोजगार शुरू किया. 2011 में सहकारिता में महिला उत्थान की पोस्ट मिली.  अमित शाह ने सहकारिता में महिलाओं को बढ़ावा दिया. फिर उनके मन में विचार आया कि क्यों न गुजरात का पेटर्न सिरसा में लाया जाए. उन्होंने बताया कि ड्रोन के साथ-साथ महिलाएं मत्स्य पालन, माइनिंग, खेतों में फसल खराब होने पर मुआयना करने जैसे कई काम कर सकेंगी. 

उन्होंने बताया कि जो महिलाएं चुल्हे चौके से बाहर नहीं निकल पा रही है, उन महिलाओं से आह्वान है कि अगर उनकी नेक नियति है और काम करने का जज्बा है तो वे एकजुट होकर सरकार की योजनाओं को आगे लेकर जाएं. सफलता एक न एक दिन जरूर मिलेगी. सिंवर ने कहा कि आप कर्म करें, फल की इच्छा ना करें, मुझे भी नहीं पता था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक दिन सम्मान मिलेगा. दिल व लगन से काम करने पर कुछ भी संभव है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को ड्रोन दीदी प्रोजेक्ट से जोड़कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है, जिसके लिए महिलाएं पीएम नरेंद्र मोदी का आभार भी जता रही है. बिमला सिंवर ने पीएम नरेंद्र मोदी से गुजारिश की है कि वो एक दिन पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करना चाहती है ताकि महिलाओं का होंसला और बढ़ सके. 

Input: Vijay Kumar 

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}