Sirsa News: शौक अगर पैशन बन जाये तो फिर इंसान को अपनी मंजिल तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता. सिरसा के रहने वाले सनमीत सिंह गिल ने कुछ ऐसा ही कारनामा किया है. IHFF (International Health & Fitness Festival) द्वारा अमेरिका के लास वेगस में अक्टूबर माह में होने वाली मिस्टर ओलिंपिया प्रतियोगिता के लिए सिरसा के रहने वाले सनमीत सिंह गिल ने क्वालीफाई कर इतिहास रच दिया है.
सनमीत सिंह गिल वर्ल्ड के पहले पगड़ीधारी सिख बने हैं, जो अमेरिका जाकर अपने शारीरिक शौष्ठव के जौहर दिखाएंगे. प्री कार्ड जीतने के बाद प्रीकार्ड होल्डर से हुआ. मुकाबला जीतने के बाद सनमीत ने इस मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया है. सनमीत गिल क्लासिक फिजिक कटेगरी में कमपीट करेंगे. इस कटेगरी में भारत की तरफ से केवल 2 लोग ही हिस्सा लेंगे. टाइटल जीतने के लिए सनमीत 40 से 50 प्रतिभागियों से मुकाबला करेंगे. वही जीतने पर 50 से 60 हजार डॉलर इनाम के तौर पर मिलेंगे.
सनमीत सिंह गिल ने बताया कि टीन ऐज से ही बॉडी बिल्डिंग की शुरुआत कर दी थी. फिर धीरे-धीरे प्रतियोगिताओं का पता चलने लगा. हालांकि परिवार की तरफ से पूरा स्पोर्ट मिला, लेकिन कई बार परिवार को भी समझाने में दिक्कत होती थी. उन्होंने बताया कि भारत में टेलेंट की कमी नहीं, लेकिन प्रोत्साहन न मिलने की वजह से वो पीछे छूट जाते हैं. वहीं सनमीत ने बताया कि बॉडी बिल्डिंग को अभी इतनी पहचान नहीं मिली, जिसके चलते सरकार की तरफ से कोई प्रोत्साहन नहीं मिलता.
ये भी पढ़ें: 9 साल की बच्ची से रेप-हत्या के लिए कौन जिम्मेदार? आतिशी का गृह मंत्री और CM को पत्र
सनमीत ने बताया कि मिस्टर ओलिंपया के लिए पहले सिख के तौर पर क्वालीफाई करने पर उन्हें गर्व है कि वो सिख कौम की पगड़ी को यहां तक ला पाए. उन्होंने उम्मीद जताई कि वो इस टाइटल को जीतेंगे और उनकी इच्छा है कि हर साल वो इस टाइटल के लिए क्वालीफाई करें.
Input: Vijay Kumar
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!