Sirsa News: सिरसा के गांव टीटू खेड़ा में एक 24 साल की महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया है. इनमें दो लड़के और दो लड़कियां है. मां और बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ है. सिरसा में भी ऐसा केस बीतें सालों में देखने को नहीं मिला है. सिरसा और आसपास के गांव ही नहीं बल्कि सिरसा शहर और आसपास के इलाकों में भी ये चर्चा का विषय बना हुआ है.
परिवार में खुशी का माहौल है. परिवार वालों का कहना है कि डिलीवरी से पहले उनकी इच्छा थी कि लड़की हो, लेकिन एक साथ दो लडके और दो लड़कियां पैदा हुई हैं जो किसी चमत्कार से कम नहीं. चारों बच्चे और मां एकदम स्वस्थ हैं. इन चारों बच्चों को संभालने के लिए पूरा परिवार लगा हुआ है. कभी एक की बारी आती है गोद में उठाने की तो कभी दूसरे की. हर कोई इन चार बच्चों को देखने के लिए उनके घर पर बधाई देने पहुंच रहा है. डॉक्टर के लिए यह केस काफी चुनौती से भरा था, क्योंकि डिलवरी काफी रिस्की थी.
बता दें कि बच्चों के माता पिता सोनू और रज्जो की शादी एक साल पहले हुई थी. सोनू गांव में ही खेतीबाड़ी और मजदूरी का काम करता है. 14 मई को सिविल अस्पताल में रज्जो को डिलिवरी के लिए लेकर गए थे. जिसके बाद सिजिरियन डिलिवरी हुई और इसके बाद 4 जून को महिला को छुट्टी मिली.
ये भी पढ़ें: सिरसा में पत्नी के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या, अवैध संबंध के शक में पति ने किया वार
वहीं परिजनों का कहना है कि चार बच्चों के पैदा होने से चमत्कार जैसा ही लग रहा है. सभी लोग खुश हैं और बच्चों की देखभाल कर रहे हैं. हालांकि डिलवरी से पहले केवल एक बेटी की इच्छा थी.
वहीं गांव के सरपंच सोनू ने कहा कि सभी गांव वाले खुश हैं और आसपास के इलाकों में उनके गांव की चर्चा हो रही है. उन्होंने बताया कि कई साल पहले भी गांव एक साथ तीन बच्चे पैदा हुए थे. सोनू ने कहा कि सरकार को भी इस परिवार की मदद करनी चाहिए. उन्होंने कहा की गांव की पंचायत से जो भी मदद हो सकेगी वो करेंगे.
Input: Vijay Kumar
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!