trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02795131
Home >>दिल्ली/एनसीआर सिरसा

Haryana News: 6500 किमी समुद्री सफर, सिर्फ हौसले के दम पर मेजर कर्मजीत की टीम ने किया कमाल

Haryana News: सिरसा की बेटी करमजीत कौर रंधावा ने राज्य का नाम रौशन किया है. उन्होंने अपनी टीम के साथ समुद्र में कठिनाइयों का सामना करते हुए सेशेल्स तक 6500 किलोमीटर समुद्री मील की ऐतिहासिक समुद्री यात्रा भारतीय निर्मित समुद्री जहाज से की है.

Advertisement
Haryana News: 6500 किमी समुद्री सफर, सिर्फ हौसले के दम पर मेजर कर्मजीत की टीम ने किया कमाल
Zee Media Bureau|Updated: Jun 10, 2025, 07:50 PM IST
Share

Sirsa News: आज के आधुनिक युग में बेटियां किसी से भी कम नहीं, फिर चाहे वो कोई भी क्षेत्र हो. हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ कर नए आयाम स्थापित कर रही हैं. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है सिरसा की बेटी करमजीत कौर रंधावा ने. समुद्र की गर्म लहरों और थकान का सामना करते हुए भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की महिला अधिकारियों की टीम ने मेजर कर्मजीत कौर रंधावा के साथ मिलकर इतिहास रच दिया है. समुद्री तूफानों, थकान और अनगिनत कठिनाइयों का सामना करते हुए सेशेल्स तक 6500 किलोमीटर समुद्री मील की ऐतिहासिक समुद्री यात्रा भारतीय निर्मित समुद्री जहाज से सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद टीम मुंबई लौट आई है. इस सफलता के बाद मेजर कर्मजीत कौर सिरसा पहुंची, जहां परिजनों और ग्रामीणों ने बेटी को सर आंखों पर बैठाया और उसके प्रयासों की सराहना करते हुए इसे दूसरी बेटियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताया. कर्मजीत कौर पिता एडवोकेट रिछपाल सिंह रंधावा और माता राजविंद्र कौर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी बेटी ने देश का गौरव बढ़ाया है.

नाम किया रोशन
मेजर कर्मजीत कौर रंधावा ने बताया कि उसका शुरू से ही लक्ष्य था कि वह सेना में जाए. उसने कई टेस्ट दिए और आखिरकार उसकी मेहनत रंग लाई और उसका 2015 में चयन फौज में हो गया. वह अभी मुंबई में कार्यरत हैं. उसने बताया कि 7 अप्रैल को मुंबई से इस अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था. यह बोट ऐसी थी, जो कि हवा से ही चलती थी, न तो डीजल था, न लाइट और न ही अत्यधिक सामान साथ ले जा सकते थे. लाइट सोलर सिस्टम से ही जलती थी, जिस लाइट की जरूरत थी, वही जलाते थे. हालांकि इस अभियान के दौरान अनेक परेशानियां भी आई, लेकिन मन में एक जुनून था और दृढ़ निश्चय था कि चाहे कुछ भी हो बस आगे जाना है. पूरी टीम ने हौंसले के साथ इस अभियान को पूरा कर पूरे भारतवासियों का सर गर्व से ऊंचा करने का काम किया है. 

ये भी पढ़ें- नोएडा में 13 जून तक पानी की सप्लाई बाधित, इन 10 सेक्टरों में होगी पानी की किल्लत

कई तरह की आई समस्या 
यह अभियान भारतीय सेना की समुद्री यात्रा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है, जो सेना, नौसेना और वायु सेना में महिला अधिकारियों की परिचालन शक्ति और तालमेल को दिखाता है. इस टीम में भारतीय सेना की लेफ्टिनेंट कर्नल अनुजा, मेजर कर्मजीत कौर, मेजर तान्या, कैप्टन ओमिता, कैप्टन दौली, कैप्टन प्राजक्ता, भारतीय नौसेना की लेफ्टिनेंट कमांडर प्रियंका और भारतीय वायु सेना की स्क्वाड्रन लीडर विभा, स्क्वाड्रन लीडर श्रद्धा, स्क्वाड्रन लीडर अरुवी, स्क्वाड्रन लीडर वैशाली शामिल थीं. स्वदेश निर्मित 56 फुट लंबे जहाज त्रिवेणी पर सवार सभी महिला चालक दल ने 2 महीने तक खुले समुद्र की कठोर परिस्थितियों में उष्णकटिबंधीय तूफानों, समुद्र की उच्च स्थितियों और लंबे समय तक थकान से जूझते हुए यात्रा की. यह मिशन भारत के रक्षा परिदृश्य में अग्रणी योगदान के रूप में महिलाओं की उभरती भूमिका को रेखांकित करेगा. अभी तक भारतीय समुद्रों का भ्रमण किया गया है लेकिन अब टीम अन्य देशों के समुद्रों का भी इसी प्रकार से भ्रमण कर एक नया इतिहास रचने का काम करेगी.

Input- VIJay Kumar

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}