Haryana News: सिरसा जिला के डबवाली के सुंदर नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां वार्ड नंबर 6 निवासी अमर टेलर मास्टर रणजीत सिंह के घर में उनकी पत्नी और बेटी ने एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस घटना के बाद से डबवाली में मातम का माहौल पैदा हो गया है.
जानकारी के मुताबिक राजविंदर कौर की बेटी अमृतपाल कौर की शादी करीब 8 महीने पहले हुई थी. दामाद का कही दूसरी और चक्कर बताया जा रहा है, जिसके चलते उसने अपनी पत्नी अमृतपाल कौर को तलाक लेने के मजबूर किया. इससे परेशान होकर राजविंदर कौर और उसकी बेटी अमृतपाल कौर ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतकों की पहचान रणजीत सिंह की पत्नी राजविंदर कौर और उनकी तीन माह की गर्भवती बेटी अमृतपाल कौर के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार लगभग आठ महीने पहले रणजीत सिंह ने अपनी बेटी अमृतपाल कौर की शादी की थी. शादी के बाद यह खुलासा हुआ कि दामाद का किसी और के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
ये भी पढ़ें: सौरभ भारद्वाज-सत्येंद्र जैन को करना पड़ेगा ACB का सामना, सिरसा बोले-लोग मारकर भगाएंगे
बताया जा रहा है कि दामाद ने अमृतपाल कौर को तलाक के कागजात तैयार करने की बात कहकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. इसी मानसिक तनाव और उत्पीड़न के चलते मां राजविंदर कौर और उनकी गर्भवती बेटी अमृतपाल कौर ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का भयावह कदम उठाया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.