Delhi News: दिल्ली की सत्ता पाने के 3 महीने बाद ही BJP के सादा जीवन-उच्च विचार वाले ढोंग की पोल खुल गई है. दिल्ली चुनाव से पहले पिछली सरकार के मुख्यमंत्री आवास को लेकर हल्ला मचाने वाली BJP की सीएम रेखा गुप्ता अब माया महल में रहेंगी. सीएम ने राजनिवास मार्ग पर अपने लिए 30 कमरों के दो बंगले आवंटित करवाए हैं. उनमें बड़े-बड़े जनरेटर लगवाए गए हैं. सीएम ने ऐसा इसलिए करवाया है ताकि मुख्यमंत्री को पावर कट के दौरान कोई परेशानी न हो. शुक्रवार को AAP के नेता और विधायक अनिल झा ने यह खुलासा करते हुए कहा कि भाजपा के नेता सादा जीवन-उच्च विचार और राष्ट्र निर्माण जैसे भाषण सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिए देते हैं. सच तो यह है कि इनकों गरीबों की कोई चिंता नहीं है.
अनिल झा ने भाजपा पर साधा निशाना
शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर विधायक अनिल झा ने कहा कि केंद्र और दिल्ली की सत्ता में काबिज भाजपा सादा जीवन-उच्च विचार की बात कहती थी. भाजपा के नेता बार-बार कहते रहे हैं कि राष्ट्रीय पुननिर्माण के संदर्भ में हमें अपने जीवन के आखिरी क्षण तक काम करना है. साधा जीवन के साथ आगे बढ़ना है. हमें मूल्य जीवन की राजनीति करनी है. भाजपा दिल्ली नगर निगम में डकैती करके सत्ता हासिल की है. दिल्ली की सत्ता में अपनी ताकत इस्तेमाल का गलत करके आए.
अब दिल्ली में है भाजपा की सरकार
अनिल झा ने कहा कि BJP पिछली सरकार पर ऐश्वर्य समेत अनेक आरोप लगाती रही है. भाजपा कहती थी कि सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को इन सुविधाओं की जरूरत क्यों है? वर्तमान समय में दिल्ली में भाजपा की चार इंजन की सरकार है. जब भाजपा की बारी आई तो वह तीन महीने में ही अपना व्यवहार बदल दी. भाजपा के अंदर आए इस बदलाव को दिल्ली की जनता को भी समझना चाहिए. भाजपा बार-बार सुचिता की राजनीति करने की बात कहती थी, समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की चिंता पहले करेंगे और अपने कल्याण की चिंता बाद में करेंगे.
कैसा होगा सीएम का घर
अनिल झा ने कहा कि सुचिता की राजनीति करने का दम भरने वाली भाजपा की सीएम रेखा गुप्ता को दो आलीशान बंगले आवंटित किए गए हैं. बंगले का पता 1/8 और 2/8 राजनिवास है. एक बंगले में 15 कमरे हैं. दोनों बंगले में कुल 30 कमरे हैं. दोनों बंगलों के रेनोवेशन का आदेश दिया जा चुका हैं. दोनों बंगलों में बिजली के 62 केवीए के 14 जेनरेटर लगाए जाएंगे. ताकि मुख्यमंत्री को पावर कट के दौरान बिजली की समस्या न हो. AAP यह भी देखेगी कि इन 30 कमरों में कितने एसी लगेंगे. किस प्रकार की कारपेटिंग होगी. किस प्रकार से रेनोवेशन कराया जाएगा.
दिल्ली चलेगी माया महल से
अनिल झा ने कहा कि लक्ष्मी बाई केलकर ने राष्ट्रीय सेविका समिति बनाई थी. लक्ष्मी बाई केलकर ने कहा था कि सामाजिक मूल्यों की राजनीति करने के लिए महिलाओं को अग्रणी भूमिका निभानी पड़ेगी. महिलाओं को सामाजिक ताने-बाने की जद्दोजहद को पार करके आगे जाना पड़ेगा. लक्ष्मी बाई केलकर का सपना पूरा हो गया कि दिल्ली में एक महिला मुख्यमंत्री बन गईं. भाजपा के दीन दयाल शोध संस्थान के विद्वान प्रचारकों के साथ मिलकर यह तय हुआ कि मुख्यमंत्री को 30 कमरों का बंगला यानी माया महल दिया जाना चाहिए. अब दिल्ली माया महल से चलेगी.
दिल्ली सीएम के घर पर किए सवाल
अनिल झा ने कहा कि भाजपा के नेता AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते थे. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी रंग महल में रहते हैं. उसमें 60 कमरे हैं. पूरा महल तैयार किया हुआ है. भाजपा के नेता कभी इस पर चर्चा नहीं करते हैं. भोपाल के अंदर ऐश्वर्य महल तैयार किया गया, जहां मुख्यमंत्री रहते हैं. भाजपा के मुख्यमंत्री ऐश्वर्य महल में रहेंगे और अब दिल्ली की मुख्यमंत्री माया महल में रहेंगी. अब माया महल से शासन और सत्ता चलेगी. सीएम रेखा गुप्ता चार महीने पहले तक कुछ भी नहीं थीं. वह एक समान्य सी गाड़ी में चलती थीं. अब सीएम के काफिले में 13 गाड़ियां और सिक्योरिटी ऑफिसर चलते हैं. महिला बाल विकास मंत्रालय और सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी संभालने वाली मुख्यमंत्री के लिए अलग-अलग गाड़ियां, बच्चों और बाबा लोगों के लिए अलग व्यवस्था और शायद पालतू जानवरों के लिए भी अलग व्यवस्था की गई होगी. जिस सुचिता की राजनीति की बात ये लोग करते थे, उसमें 13 महंगी गाड़ियां, 45 सिक्योरिटी ऑफिसर और ट्रैफिक रूट के लिए अलग मैनपावर क्यों चाहिए?
ये भी पढ़ें- मेवात में शिक्षा और विकास को मिली रफ्तार, SC छात्राओं को मिलेंगे 1.11 लाख रुपये
अनिल झा ने कहा कि भाजपा ने कहा था कि वे अंत्योदय पर काम करेंगे, लेकिन दिल्ली में अंत्योदय का क्या हाल है? झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं, रेहड़ी-पटरी, ठेला वालों को उजाड़ा जा रहा है. लाजपत नगर, सरोजिनी नगर समेत पूरी दिल्ली में रेहड़ी-पटरी वालों को उजाड़ा जा रहा है. जो लोग जुराब, तौलिया, रुमाल, शकरकंदी, छल्ली या जलजीरा बेचते थे. उनकी पटरियां उजाड़ दी गईं. क्या यह गरीबों की सरकार है? यह गरीबों के खिलाफ एक संगठित गिरोह और षड्यंत्र है. इस माया महल में संगठित गिरोह पूरी दिल्ली को तबाह करने का षड्यंत्र रचने का केंद्र बनेगा. कुछ माह पहले भाजपा और उसके दीनदयाल उपाध्याय शोध संस्थान के विद्वान विचारक खर्चे पर सवाल उठाते थे. इतना खर्च करने की जरूरत क्या थी, अब वह खुद अपनी मुख्यमंत्री के लिए 30 कमरों का माया महल तैयार कर रहे हैं.
सीएम रेखा गुप्ता को भी पहले से आवंटित मकान में ही रहना चाहिए. अनिल झा ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री सरकारी पैसे का बेजा इस्तेमाल कर रही हैं. सिक्योरिटी, गाड़ियों के काफिले और अन्य खर्चों के नाम पर जनता के टैक्स के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. अब यह देखना होगा कि माया महल से दिल्ली कैसे चलेगी? उन्होंने दिल्ली की सरकार के मंत्रियों की लग्जरी लाइफस्टाइल पर सवाल उठाए. यह सत्ता की हनक है और इनकों गरीबों की चिंता नहीं है.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!