Delhi News: दिल्ली में झुग्गियों के तोड़े जाने के खिलाफ आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन रविवार को जंतर मंतर पर हुआ. इस प्रदर्शन में पार्टी के प्रमुख नेता अरविंद केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज और आतिशी शामिल हुए. केजरीवाल ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मोदी जी ने नागरिकों को 'जहां झुग्गी-वहां मकान' का आश्वासन दिया था, लेकिन वास्तव में उनकी नीतियों ने झुग्गियों को तोड़कर मैदान बना दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी जी की गारंटी झूठी साबित हुई है और लोगों को उनकी बातों पर भरोसा नहीं करना चाहिए.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 5 महीने ही हुए इनको सरकार बनाए हुए और यह हाल कर दिया. आज पूरी दिल्ली जंतर मंतर पर है. केजरीवाल ने कहा कि चुनाव से पहले मैने कहा था कि गलती से भी इनको वोट मत देना, इनकी नजर आप की जमीन पर है, इनको वोट दिया तो आप की झुग्गियों को तोड़ देगे, इन्होंने 5 महीने में तोड़ना शुरू कर दिया. बुलडोजर इन्होंने चलाए, गर्मी में गरीबों की झुग्गी तोड़कर सड़क पर रहने को मजबूर कर रहे है. इन्होंने आप की जिंदगी बर्बाद कर दी. खोलते हुए तेल में झुग्गी वालों को छोड़ दिया है.
उन्होंने कहा कि मोदी जी आए थे गारंटी दी थी 'जहां झुग्गी वहां मकान', मगर उनका मतलब था जहां झुग्गी वहां मैदान. मोदी जी की गारंटी झूठी, फर्जी और नकली है. मोदी जी गारंटी पर कभी भरोसा नहीं करना. चुनाव के दौरान झुग्गियों में बीजेपी के नेता गए अब उन्हीं झुग्गियों को तोड़ रहे हैं. सारी झुग्गी तोड़ दी तो एक दिन दिल्ली नहीं चलेगी. इनकी प्लानिंग है दिल्ली की सारी झुग्गियों को तोड़ने की. उन्होंने कहा कि 40 लाख लोग झुग्गियों में रहते हैं, सभी लोग इक्कठे हो जाओ, सड़कों पर अगर आ गए तो इनको नानी याद आ जाएगी. आज आंदोनाल शुरू हुआ है अगर झुग्गी तोड़ना बंद नहीं किया तो रेखा गुप्ता सरकार 3 साल नहीं चलेगी. हमने अच्छी चलती सरकार छोड़ी थी, पूरी दिल्ली में 6 से 7 घंटे पावर कट लगते हैं, दिल्ली को बर्बाद कर दिया है. यह फ्री बिजली भी यह बंद करेंगे.
केजरीवाल ने कहा कि 10 साल हमारी सरकार थी, हमने झुग्गी टूटने नहीं दी. दोनों अमीरों की पार्टी (बीजेपी और कांग्रेस) है. आम आदमी पार्टी देश के लिए और व्यवस्था परिवर्तन के लिए काम करती है. 75 साल आजादी के हो गए एक भी पार्टी ने कहा कि अच्छे स्कूल बनाएगी, बिजली पानी की व्यवस्था करेंगे, दोनों कांग्रेस और बीजेपी भाई बहन है.
ये भी पढ़ें: क्रिकेटर यश दयाल पर लगे गंभीर आरोप, गाजियाबाद पुलिस ने जारी किया नोटिस, जानें मामला
वहीं AAP विधायक संजीव झा ने मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा पर हमला बोला. बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिरसा ने यह कहा है कि झुग्गी वाले रोहिंग्या हैं. सिरसा को कहना चाहता हूं कि अपनी हद और औकात में रह कर बात करें. बिहार-यूपी के लोग तुम्हारी औकात बताना जानते हैं. उन्हें बांग्लादेशी कहने की हिमाकत की तो तुम्हें उसी अंदाज में जवाब दिया जाएगा.
दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली चुनाव से पहले भाजपा के नेता रात्रि प्रवास करते थे, वादा करते थे जहां झुग्गी वहां मकान देंगे. तब भी अरविंद केजरीवाल ने गरीबों को चेतवानी दी थी, यह लोग सर्वे करने आ रहे है, जहां खाना खाएंगे वहां बुलडोजर चलाएंगे और अब एक के बाद एक बुलडोजर इन्होंने चलाया. हजारी गरीब परिवार सड़क पर आ गए, परिवार बेघर हो गए, भाजपा का दिल पत्थर बना रहा. लोगों ने कहा जबतक केजरीवाल की सरकार थी, हमारी झुग्गी नहीं टूटी, जैसे ही उनकी सरकार गई, हमारी झुग्गी तोड़ दी. यह लड़ाई आप के घर बचाने की आम आदमी पार्टी आप के कंधे से कंधे मिलकर लड़ेगी.
प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली यह लड़ाई आम आदमी पार्टी की नहीं यह लड़ाई अरविंद केजरीवाल की लड़ाई नहीं हर गरीब आदमी की लड़ाई है. बीजेपी की सरकार जब से बनी है, गरीबों को बेघर किया जा रहा है. उनकी पूरी जिंदगी मकान के अंदर है, उसी झुग्गी में सबकुछ है. पूरा संसार उनका वहीं है. अब बुलडोजर गरीब के घर को उजाड़ देता है तो वो लाखों लोग कहा जाएंगे, बीजेपी से हमारा सवाल है. दिल्ली सरकार के मंत्री ने कहा है जो लोग बेघर हो रहे हैं वो बांग्लादेशी और रोहिंग्या है. उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों यह कहा जा रहा है. जो 40 साल से दिल्ली में काम कर रहा है, उसको रोहिंग्या और बांग्लादेशी कहा जा रहा है. गरीबों लोग जिस दिन चाहे दिल्ली को ठप कर सकते है, इनके घर पर बुलडोजर चला रहा है तो इनको बचाने आम आदमी पार्टी के विधायक , आप के पार्षद पहुंचे है. अरविंद केजरीवाल से कोई बात करना चाह रहा है तो अरविंद केजरीवाल खुद मंच पर आकर बोल रहे हैं.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!