Delhi News: AAP पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि जब से दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, दिल्ली में पानी और बिजली की व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है. उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह बनी हुई है कि भाजपा सरकार में जो मंत्री इस विभाग की जिम्मेदारी लेकर बैठे हुए हैं, वह दिल्ली में है ही नहीं.
सौरभ भारद्वाज ने उदाहरण देते हुए कहा कि बीते दिनों बारिश की वजह से पूरी दिल्ली पानी पानी हो गई थी, सड़कों पर, गलियों में हर जगह पानी भरा हुआ था और जब भारतीय जनता पार्टी से उनकी व्यवस्थाओं को लेकर प्रश्न पूछा गया तो हमें मिली जानकारी से यह पता चला कि भाजपा शासित दिल्ली सरकार में पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री प्रवेश वर्मा जी जिनकी यह जिम्मेदारी थी. वह दिल्ली में थे ही नहीं. उन्होंने कहा कि इससे भी बड़े आश्चर्य की बात यह है कि भाजपा की दिल्ली सरकार ने दिल्ली की जनता से इस बात को छुपाया. उन्होंने दिल्ली वालों को पता ही नहीं चलने दिया कि दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर प्रवेश वर्मा अपनी जिम्मेदारियां को छोड़कर, दिल्ली की जनता को बाढ़ जैसी ही स्थिति में छोड़कर दिल्ली से गायब हैं.
सौरभ भारद्वाज ने पत्रकारों को दिल्ली के एक निवासी जो कि ग्रेटर कैलाश विधानसभा के अलकनंदा अपार्टमेंट में रहते हैं. उनसे हुई मुलाकात का उदाहरण देते हुए सौरभ भारद्वाज ने बताया कि उस व्यक्ति ने मुलाकात के दौरान कहा कि लगभग 25 साल मुझे ग्रेटर कैलाश इलाके में रहते हुए हो गए हैं. मगर पानी की व्यवस्था का जो बुरा हाल आज है वह पिछले 25 सालों में कभी ऐसा नहीं हुआ. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में पानी और बिजली की खराब व्यवस्था पर तब मोहर लग जाती है, जब दो दिन पहले उपराज्यपाल के कार्यालय में काम करने वाले एक कर्मचारी ने ट्वीट कर कहा कि हमारे यहां 2 घंटे से बिजली नहीं आ रही है. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब LG ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी ही खराब बिजली व्यवस्था की मार झेल रहे हैं, तो बाकि दिल्ली का क्या हाल होगा.
ये भी पढ़ें: Delhi News: श्री करतारपुर साहिब की बेअदबी के लिए रेखा गुप्ता माफी मांगें: जरनैल सिंह
सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की लापरवाहियों को उजागर करते हुए कहा कि दिल्ली में बुरे हालात हैं. जगह-जगह बिजली के कट लग रहे हैं, 5-5 घंटे से लेकर 14-14 घंटे बिजली के कट रही है. दिल्ली की जनता परेशान है और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जनता की सुद लेने और बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने के बजाय अन्य राज्यों में जाकर चुनाव प्रचार कर रही हैं. सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को सुझाव देते हुए कहा कि जनता ने आपको समस्याओं का समाधान करने के लिए चुना था, न कि दिल्ली को बुरी हालत में छोड़कर बाहर के राज्यों में चुनाव प्रचार करने के लिए.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!