Delhi News: AAP के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे ही दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी है, उसने हर वर्ग को परेशान करने की ठान ली है. उन्होंने बिजली बिलों में बढ़ोतरी, झुग्गी-झोपड़ियों पर कार्रवाई और PPAC जैस मुद्दों को लेकर निशाना साधा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सोरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी ने सत्ता में आते ही दिल्ली की जनता को एक के बाद एक झटके देने शुरू कर दिए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सबसे पहले स्कूलों की फीस बढ़ाकर मिडिल क्लास को परेशान किया गया, फिर झुग्गी झोपड़ी वालों पर तोड़फोड़ कर उन्हें निशाना बनाया गया और अब बिजली बिल में पीपीएसी चार्ज बढ़ाकर आम जनता पर बोझ डाला गया है.
पीपीएसी चार्ज पर किया सवाल
सौरभ भारद्वाज ने 2024 में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा द्वारा दिया गया एक पुराना बयान याद दिलाया, जिसमें उन्होंने दिल्ली में पीपीएसी चार्ज 8% बढ़ने पर अरविंद केजरीवाल को “चोर और बेईमान” कहा था. भारद्वाज ने सवाल उठाया कि जब 8% की वृद्धि को भ्रष्टाचार बताया गया था, तो अब जब वही चार्ज 10.5% हो गया है तो अब वीरेंद्र सचदेवा इसे क्या कहेंगे चोर, डाकू या महाचोर?
बिजली बिल में पेंशन चार्ज क्यों?
दूसरा सवाल उन्होंने बिजली बिलों में रिटायर्ड कर्मचारियों को दी जाने वाली पेंशन से जुड़े चार्ज को लेकर उठाया. भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी नेताओं का खुद कहना है कि पेंशन देना बिजली कंपनियों की जिम्मेदारी नहीं तो फिर ये बोझ जनता पर क्यों डाला जा रहा है? उन्होंने यह भी पूछा कि बीजेपी की सरकार बने 4 महीने हो गए हैं, लेकिन पेंशन चार्ज अब तक क्यों नहीं हटाया गया?
ये भी पढ़ें- अंबाला में हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश, रेप का झूठा केस बनाकर वसूलती थी लाखों रुपये
बिजली के दाम बढ़े और कटौती भी जारी है
भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है और ऐसे समय में राजधानी के कई इलाकों में घंटों-घंटों बिजली गुल हो रही है. उन्होंने कहा कि पॉश कॉलोनियों में भी लाइट कटने लगी है और लोग मजबूरी में इनवर्टर लगवाने को मजबूर हो गए हैं. उन्होंने दावा किया कि ऐसा पहले नहीं हुआ करता था.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!