Delhi News: राहुल गांधी द्वारा वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करने का मामला उठाया गया, जिससे एक बार फिर पूरे देश के लोगों का ध्यान इस बात की ओर आकर्षित हुआ है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली का चुनाव हुए 6 महीने बीत चुके हैं और पिछले 6 महीने से दिल्ली का हर एक व्यक्ति इस बात से परेशान है, कि जब हर जगह यह चर्चा थी कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय है तो आखिर भाजपा की जीत कैसे हुई? वहीं इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा.
राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी मामले में दिल्ली का नहीं किया जिक्र
उन्होंने कहा कि कल राहुल गांधी द्वारा प्रेस वार्ता के माध्यम से वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करने का मामला उठाया गया, जिससे एक बार फिर पूरे देश के लोगों का ध्यान इस बात की ओर आकर्षित हुआ है. हालांकि राहुल गांधी ने दिल्ली में वोटर लिस्ट में हुई गड़बड़ी का जिक्र अपनी प्रेस वार्ता में नहीं किया. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज कांग्रेस जो मुद्दा उठा रही है वह दिल्ली विधानसभा चुनाव से दो महीने पहले दिसंबर और जनवरी के महीने में AAP के बड़े-बड़े नेताओं और खुद अरविंद केजरीवाल ने तथ्यों के साथ प्रेस वार्ता कर मीडिया में इस बात को उजागर किया था कि किस प्रकार से पूरी दिल्ली की अलग-अलग विधानसभाओं में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करने का काम किया जा रहा है.
सौरभ भारद्वाज ने अरविंद केजरीवाल द्वारा 29 दिसंबर को की गई प्रेस वार्ता का हवाला देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने बताया था कि किस प्रकार से बीएलओ द्वारा पूरे क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वे करने के बाद जब नहीं वोटर लिस्ट जारी कर दी गई तो कुछ संदिग्ध लोग जो कि एक ही विशेष पार्टी से जुड़े हुए थे. उनके द्वारा लगातार नई दिल्ली विधानसभा में रोजाना अलग-अलग जगह पर से कहीं हजार वोट तो कहीं 800 वोट तो कहीं 500 वोट काटने की अर्ज़ी दी गई. एक आंकड़ा देते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 15 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर 2024 के बीच कुल 14 दिनों में नई दिल्ली विधानसभा में से लगभग 5000 वोट काटने के लिए और लगभग 7500 नए वोट बनाने के लिए इस प्रकार की अर्जी इलेक्शन कमीशन को दी गई. नए वोट बनाने के मामले में एक बड़ा खुलासा करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि खुद प्रवेश वर्मा जो इस विधानसभा से चुनाव लड़ रहे थे, उनके सरकारी आवास के पते से नए 33 वोट बनाने की एप्लीकेशन दी गई.
दिल्ली चुनाव वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पर ECI ने नहीं की थी कार्रवाई
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लगातार इस मुद्दे पर AAP की तरफ से आवाज उठाई जा रही थी, मगर केंद्रीय सरकार और तथा चुनाव आयोग की ओर से किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई. एक अन्य प्रेसवार्ता का हवाला देते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 6 जनवरी 2025 को भी इस संबंध में AAP के बड़े नेता संजय सिंह, आतिश और राघव चड्ढा ने एक सांझा प्रेसवार्ता कर इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने बताया कि इस प्रेसवार्ता में यह जानकारी सार्वजनिक की गई कि 15 दिसंबर 2024 से लेकर 2 जनवरी 2025 के बीच में कुछ खास चुनिंदा लोगों के द्वारा 10500 नए वोट बनाने के लिए और लगभग 6000 वोट डिलीट करने के लिए अर्जियां दी गई. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इसमें खास बात यह है कि यह अर्जियां उनके द्वारा अपना वोट डिलीट करने के लिए नहीं बल्कि दूसरों के वोट डिलीट करने और नए वोट बनाने के संबंध में दी गई. इस संबंध में एक उदाहरण देते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लगभग 4283 वोट काटने की अर्जी मात्र 84 लोगों द्वारा दी गई.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब हमने चुनाव आयोग से इस बात की अपील की कि यह कौन लोग हैं जो इस प्रकार से लोगों के वोट काटने की और नए वोट बनाने की अर्जियां लगातार दे रहे हैं, इसकी जांच की जाए. जब चुनाव आयोग ने इन लोगों को जांच के लिए बुलाया तो इन लोगों ने बताया कि उनके द्वारा ऐसी कोई भी अर्जी नहीं दी गई है और इस बारे में उन लोगों को कोई जानकारी ही नहीं है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि किसी दूसरे व्यक्ति के नाम से अर्जी डालकर किसी तीसरे व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट से कटवाना यह तो कानूनी अपराध है. उन्होंने बताया कि हमने इस संबंध में जांच के लिए इलेक्शन कमीशन को लिखित में अर्जी दी. उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग से जानना चाहते हैं की जनवरी से लेकर अब तक हमारी उस शिकायत पर चुनाव आयोग ने क्या कार्रवाई की?
ये भी पढ़ें: Delhi स्कूल फीस बिल को सिलेक्ट कमेटी के पास भेजें, जनता से ली जाए राय: आतिशी
वोट चोरी को लेकर सौरभ भारद्वाज ने राहुल गांधी पर किया वार
इस पूरे प्रकरण पर कांग्रेस के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब जनवरी के महीने में आम आदमी पार्टी के नेता इस संबंध में आवाज उठा रहे थे तो कांग्रेस भी दिल्ली का चुनाव लड़ रही थी, उस समय राहुल गांधी ने और कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे को गंभीरता से क्यों नहीं लिया? क्यों नहीं वोटर लिस्ट में हो रहे फर्जीवाड़े के विरुद्ध आवाज उठाई?
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस इस देश में इंडिया गठबंधन का नेतृत्व कर रही थी. जिस समय दिल्ली के चुनाव थे, हम भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा थे. मगर इस बात से दुख होता है कि जब अरविंद केजरीवाल जनवरी के महीने में वोटर लिस्ट में हो रहे फर्जीवाड़े के खिलाफ आवाज उठा रहे थे तो कांग्रेस बीजेपी की गोद में बैठी हुई थी. उन्होंने कहा कि कल राहुल गांधी ने प्रेसवार्ता कर इस मुद्दे को उठाया, यह बहुत अच्छी बात है, लेकिन कल भी राहुल गांधी ने अपनी प्रेस वार्ता में महाराष्ट्र का नाम लिया, हरियाणा का नाम लिया, कर्नाटक का नाम लिया मगर दिल्ली को कल भी भूल गए. क्या दिल्ली इस देश का हिस्सा नहीं है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब कांग्रेस की ओर से इस प्रकार का रवैया अपनाया जाता है तो ऐसा प्रतीत होता है, कि कांग्रेस लड़ाई तो लड़ना चाहती है, मगर अपनी लड़ाई लड़ना चाहती है. कांग्रेस विपक्ष की लड़ाई नहीं लड़ना चाहती, इस देश की लड़ाई नहीं लड़ना चाहती, लोकतंत्र की लड़ाई नहीं लड़ना चाहती और ऐसा करने से यह लड़ाई कमजोर होती है.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!