Bulldozer Action in Delhi: दिल्ली में जगह-जगह झुग्गियों पर बुलडोजर एक्शन के बीच कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी हमले जारी है. शनिवार को राहुल गांधी ने वजीरपुर की जेलर वाला बाग झुग्गी पहुंचकर लोगों से मुलाकात की थी. अब दिल्ली कांग्रेस ने दिल्ली में झुग्गी झोपड़ी तोड़े जाने के खिलाफ 15 दिन का अभियान चलाएगी. इसके तहत पार्टी झुग्गी झोपड़ी वालों से संवाद और कानूनी मदद के लिए चर्चा करेगी.
दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, शीला दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने झुग्गीवासियों को जहां झुग्गी वहां मकान देने का काम किया था. कांग्रेस ने डीडीए की जमीन पर जहां झुग्गी थी, वहां पर मकान बनाए. हमने 52 हजार गरीब परिवारों को मकान देने की शुरुआत की थी. साथ ही झुग्गी वालों को राशन, पानी, बिजली कनेक्शन देने का काम किया था.
आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए देवेंद्र यादव ने कहा, अरविंद केजरीवाल ने गरीबों को बड़े सपने दिखने का काम किया था, लेकिन धरातल पर वो गायब रहे. 2014 में जब अरविंद केजरीवाल की सरकार थी, उस समय कांग्रेस द्वारा 48 हजार फ्लैट बनकर तैयार थे, लेकिन नहीं दिए गए. गरीब परिवार को गंदा पानी सप्लाई किया गया. 2018 के बाद राशन कार्ड बंद कर दिए गए. उन्होंने कहा, गरीब लोगों की सुध लेना वाला कोई नहीं था.
सीएम की घोषणा को बताया जुमला
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 700 करोड़ रुपये से झुग्गीबस्तियों का विकास कराने की घोषणा पर देवेंद्र यादव ने कहा, यह सिर्फ जुमला है. हकीकत ये है कि झुग्गी वालों को उजाड़ा जा रहा है. झुग्गी वाले तोड़फोड़ की मार झेल रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने आज तक झुग्गी वालों से मिलने नहीं गए, राहुल गांधी झुग्गी वाले से मिले. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, बीजेपी ने जहां झुग्गी वहां मकान देने का वादा किया था लेकिन जैसे ही सरकार आई तो उन पर बुलडोजर कार्रवाई की गई.
15 हजार लोगों को बेघर किया
चुनाव के दौरान बीजेपी वालों ने झुग्गियों में जाकर रेकी की. बीजेपी ने 3 हजार झुग्गियों में रहने वाले 15 हजार लोगों को बेघर किया है. उन्होंने कहा, बीजेपी गरीबी नहीं, गरीब को मिटाना चाहती है. देवेंद्र यादव ने कहा, 40 से 50 साल से यह लोग झुग्गियों में रह रहे थे, उनको उजाड़ दिया गया. कोर्ट में बीजेपी सरकार मजबूती के साथ झुग्गी वालों की बात रख सकती थी. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी. राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि कांग्रेस झुग्गी वालों की लड़ाई लड़ेगी.
ये भी पढ़ें: जियोफेंसिंग बेस्ड अटेंडेंस के खिलाफ उतरे डॉक्टर, 4 अगस्त को दो घंटे नहीं करेंगे काम
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindiहर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!