Delhi News : आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान सुंदर नगरी, किराड़ी और रोहिणी सेक्टर-27 में बनाए गए तीन नए सरकारी स्कूलों को जल्द से जल्द खोलने की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने शनिवार को शिक्षा मंत्री आशीष सूद को चिट्ठी लिखी है. उनका कहना है कि शिक्षा विरोधी भाजपा सरकार ने इन स्कूलों में एडमिशन ही नहीं किए. बिल्डिंग्स पर ताला लगा है. आतिशी ने इन स्कूलों को जल्द-से-जल्द चालू कराने की मांग की.
आतिशी ने पत्र में लिखा- मीडिया में प्रकाशित खबरों से पता चला है कि मौजूदा शैक्षणिक सत्र में रोहिणी सेक्टर 27, सुंदर नगरी और किराड़ी में बने तीन स्कूल भवन में अभी तक दाखिले शुरू नहीं हुए. ये स्कूल भवन खास तौर पर घनी आबादी वाले इलाकों में बनाए गए थे, क्योंकि आसपास सरकारी स्कूलों की कमी थी. ये तीन स्कूल भवन नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच बनकर तैयार हो गए थे और अप्रैल 2025 से नए शैक्षणिक सत्र में छात्रों के दाखिले होने थे, लेकिन दाखिले शुरू नहीं हुए. ये स्कूल छोटी-मोटी समस्याओं जैसे बिजली और पानी के कनेक्शन की वजह से चालू नहीं हो पाए और यह सारे काम भाजपा सरकार के दायरे में आते हैं.
भाजपा सरकार को गरीब छात्रों की परवाह नहीं
आतिशी ने कहा है कि ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार को गरीब छात्रों की शिक्षा की कोई परवाह नहीं है. इन नए सरकारी स्कूलों में दाखिले शुरू न होने से ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार चाहती है कि छात्र प्राइवेट स्कूलों में मजबूर हो जाएं. यही कारण है कि दिल्ली के लोगों में यह धारणा बढ़ रही है कि भाजपा सरकार ने प्राइवेट स्कूल माफिया के साथ साठगांठ कर ली है. भाजपा सरकार ने नए बने सरकारी स्कूलों पर ताला लगा गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में जाने पर मजबूर कर रही है.
आप चुप नहीं बैठेगी
वहीं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक्स पर तीनों स्कूलों की फोटो शेयर कर बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली के गरीब-मध्यम वर्ग के बच्चों को शिक्षा माफिया के हाथों लुटने के लिए भाजपा मजबूर कर रही है. शिक्षा के मामले में आम आदमी पार्टी चुप नहीं बैठेगी.
बीजेपी के राज में दिल्ली के सरकारी स्कूलों पर ताले…
तस्वीरों में दिख रहे शानदार सरकारी स्कूल सुंदर नगरी, किराड़ी और रोहिणी जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में @ArvindKejriwal सरकार के दौरान बनाए गए थे।बिल्डिंग्स तैयार- स्मार्ट क्लास, लैब, लाइब्रेरी, रंग-बिरंगी क्लासें- सब कुछ। जनवरी… pic.twitter.com/4JydnSv3hV
— Manish Sisodia (@msisodia) June 7, 2025