Delhi News: दिल्ली नगर निगम में फिर से इंस्पेक्टर राज लौटने जा रहा है. एमसीडी में सरकार बनाते ही भाजपा ने ट्रेड लाइसेंस देने की प्रक्रिया को जटिल बनाकर भ्रष्टाचार करने का रास्ता खोज निकाला है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने इंस्पेक्टर राज को खत्म कर दिया था, जिसे अब भाजपा ने वापस शुरू कर दिया है. भाजपा शासित एमसीडी द्वारा हेल्थ ट्रेड लाइसेंस लेने के नियम को सख्त करने को लेकर AAP दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने यह बातें कही. उन्होंने कहा कि नियम जटिल होने से अब इंस्पेक्टर दुकानदारों को सीलिंग की धमकी देकर उसने मनमाना पैसा वसूलेंगे. ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के बढ़ते चलन से पहले से ही व्यापारियों के पास कम ग्राहक हैं, अब भाजपा इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा देकर उनके व्यापार को खत्म करना चाहती है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जहां दुनिया के अन्य देशों के अंदर व्यापार करने को आसान करने के नए-नए तरीके निकाले जा रहे हैं और आईटी व कंप्यूटराइजेशन के तहत व्यापारियों के लिए जटिल लाइसेंसों को आसान किया जा रहा है. वहीं एमसीडी में सरकार बनते ही भाजपा ने व्यापारियों को निचोड़ना शुरू कर दिया है. यह साफ है कि ट्रेड लाइसेंस को जिस तरीके से जटिल बनाया जा रहा है, उस जटिलता के पीछे भ्रष्टाचार छिपा हुआ है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कोई भी लाइसेंस प्रक्रिया अगर जटिल की जाती है तो उसका फायदा उन अफसरों को मिलता है जो उस जटिलता का फायदा उठाकर व्यापारियों की बांह मरोड़ के उनसे पैसे वसूलने का काम कर सकते हैं. ट्रेड लाइसेंस की प्रक्रिया को जटिल बनाने के पीछे सीधे तौर पर भ्रष्टाचार है. इससे आसान प्रक्रिया को खराब किया जा रहा है और दिल्ली के अंदर इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके कारण दोबारा से इंस्पेक्टर अब दुकानों पर जाना शुरू करेंगे और मनमानी रिश्वत वसूलना शुरू करेंगे.
ये भी पढ़ें: Gurugram News: बदलने वाला है गुड़गांव रेलवे स्टेशन का नाम, जानें क्या होगा नया नाम
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ट्रेडर को इस बात से भी धमकाया जाएगा कि अगर उन्होंने मनमाने पैसे नहीं दिए तो उनकी दुकान को सील करने तक का जो अधिकार है, वह अधिकारियों को दिया गया है, जिसके कारण दुकानदारों का शोषण होना बहुत स्वाभाविक है. सीधे तौर पर जहां दिल्ली के व्यापारी वैसे ही ई-कॉमर्स वेबसाइट्स की वजह से कम ग्राहक देख रहे हैं, उसमें इस तरीके की जटिलताओं को लाकर उनके व्यापार को ठप करने की एक कोशिश की जा रही है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इससे पहले भी भाजपा की मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया था कि चांदनी चौक और पुराने बाजारों को दिल्ली से शिफ्ट किया जाएगा. इससे साफ है कि भाजपा दिल्ली के व्यापार को खत्म करना चाहती है.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!