trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02830103
Home >>दिल्ली/एनसीआर सियासत

Delhi News: 'शौचमहल' वाले बयान पर देवेंद्र यादव को मांगनी होगी माफी, विजेंद्र गुप्ता ने लिखा पत्र

Delhi News: देवेंद्र यादव हाल ही में बीजेपी नेता पर आरोप वहाते हुए कहा था कि ने दिल्लीवासी भीषण गर्मी में बिजली और जल संकट से जूझ रहे हैं, वहीं भाजपा नेता जनता के टैक्स के पैसों से ठाठ-बाट में डूबे हुए हैं.

Advertisement
Delhi News: 'शौचमहल' वाले बयान पर देवेंद्र यादव को मांगनी होगी माफी, विजेंद्र गुप्ता ने लिखा पत्र
Renu Akarniya|Updated: Jul 07, 2025, 06:09 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव को दिल्ली विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने एक पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने देवेंद्र यादव को से मांफी मांगने की बात कही है. DPCC अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बाद स्पीकर के बंगले पर खर्च को लेकर सवाल खड़े किए थे. 

देवेंद्र यादव हाल ही में बीजेपी नेता पर आरोप वहाते हुए कहा था कि ने दिल्लीवासी भीषण गर्मी में बिजली और जल संकट से जूझ रहे हैं, वहीं भाजपा नेता जनता के टैक्स के पैसों से ठाठ-बाट में डूबे हुए हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के सरकारी आवास बंगला नंबर 9, शामनाथ मार्ग  पर मरम्मत के काम में 2.35 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च किए जा चुके हैं, जिसमें से 94.69 लाख रुपये सिर्फ शौचालय और बाथरूम के नवीनीकरण पर खर्च किए गए हैं. उन्होंने स्पीकर के आवास को शौचमहल का नाम दिया.

कांग्रेस नेता के इन आरोपों को गलत बताते हुए विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता के सचिव ने देवेंद्र यादव के आरोपों का खंडन किया और साथ ही 3 दिनों के अंदर मांफी मांगने को कहा. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से कहा गया है कि देवेंद्र यादव नें स्पीकर के आवास पर खर्च को लेकर भ्रामक बाते फैलाई.

ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में भारी बारिश के बाद भी नहीं आएगी बाढ़, प्रवेश वर्मा का दावा

पत्र में लिखा गया कि देवेंद्र यादव द्वारा बताया गया विधानसभा अध्यक्ष का आधिकारिक आवास का स्थान 9, शामनाथ मार्ग पर नहीं है. उन्होंने कहा कि वीजेंद्र गुप्ता आपकी इन बातों की निंदा की है और साथ ही कहा है कि तथ्यों या सच की जांच किए बिना मीडिया को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए. देवेंद्र यादव को अपना बयान वापस लेने को कहा गया है और साथ ही तीन दिन के अंदर बिना शर्त लिखित माफी मांगने को कहा गया है. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}